UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के चर्चित थप्पड़ कांड के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिन्द (Jamiat Ulema-e-Hind) ने पीड़ित बच्चे को गोद लेने की घोषणा की थी. इसके बाद बुधवार को जमीयत उलेमा के एक डेलिगेशन ने पीड़ित छात्र के गांव खुब्बापुर में पहुंचकर उसका एडमिशन शाहपुर क्षेत्र में स्थित एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल कोहिनूर पब्लिक स्कूल में यूकेजी में कराया है. जमीयत उलेमा ने घोषणा की है कि जब तक बच्चा पढ़ेगा तब तक उसका खर्चा संगठन उठाएगी, फिर चाहे बच्चा बड़ा होकर अफसर बनना चाहे, डॉक्टर बनना चाहे या फिर कुछ और, उसका पूरा खर्चा जमीयत उलेमा के जिम्मे होगा.


जमीयत उलेमा के जिला संयोजक मौलाना मुकर्रम ने बताया कि संगठन की ओर से एलान किया गया था कि बच्चे को गोद लेकर उसकी जिम्मेदारी लेगी. इस बच्चे को हम मुकम्मल पढ़ाएंगे, जब तक ये बच्चा पढ़ना चाहेगा और चाहे वो अफसर बने, चाहे वो डॉक्टर बने या चाहे कुछ भी बने, हम इस बच्चे को पढ़ाएंगे. हमने उसको गोद लिया था. उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में बच्चा पढ़ता था, वह बंद हो गया है और उस पर कार्रवाई चल रही है.


एक सितंबर से स्कूल जाएगा बच्चा


मौलाना मुकर्रम ने कहा कि बच्चे के एडमिशन के मसले में हजरत मौलाना शरीफ अरशद बंदी के हुकुम पर हमारा एक डेलिगेशन वहां पर गया था और उसके वालिद को लेकर इंग्लिश मीडियम स्कूल कोहिनूर पब्लिक स्कूल जो कि शाहपुर में है, वहां उसका एडमिशन कराया गया है. उम्मीद करते हैं कि पहली तारीख से उसकी ड्रेस आदि सब बन जाएगी. कोर्स वगैरह हमने आज ले लिया है तो उम्मीद ये करते हैं कि पहली तारीख से बच्चा स्कूल जाना शुरू कर देगा. अभी बच्चा यूकेजी में है, ये हिंदी मीडियम था और वो इंग्लिश मीडियम है.


ये भी पढ़ें- UP Flood: गोंडा में CM योगी ने बाढ़ पीड़ितों को दी राहत सामग्री, कहा- 'किसी को दिक्कत नहीं होने देगी सरकार'