UP News: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में शुक्रवार को भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) और खतौली (Khatauli) से रालोद (RLD) विधायक मदन भैया (Madan Bhaiya) एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद और मदन भैया के काफिले की गाड़ियों पर जमकर पत्थर चलाए गए. दोनों की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी हुई. मंच से कुछ दूरी पर खड़ी पांच गाड़ियों से तोड़फोड़ हुई है. 


चंद्रशेखर आजाद और रालोद विधायक मदन भैया शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान गाड़ियों से तोड़फोड़ की गई. मंच से कुछ दूरी पर ही गाड़ियों के ऊपर पत्थरबाजी हुई, जिसके कारण वहां खड़ी पांच गाड़ियों के शीशे टूटे गए. दरअसल, बीते दिनों खतौली में उपचुनाव हुआ था. जिसमें आरएलडी के उम्मीदवार मदन भैया ने बीजेपी के प्रत्याशी को हराया था. इस उपचुनाव में चंद्रशेखर आजाद ने सपा गठबंधन का साथ दिया था. 






UP Politics: जेपी नड्डा का अखिलेश यादव पर तंज, सपा सरकार को दिलाई इस पुरानी घटना की याद


कर रहे थे धन्यवाद सभा
उपचुनाव की जीत के बाद मदन भैया क्षेत्र में घुमकर धन्यवाद सभा कर रहे हैं. इस दौरान मुजफ्फनगर में भी शुक्रवार को धन्यवाद सभा में दोनों नेता पहुंचे थे. जब वे दोनों सभा खत्म करके वापस लौट रहे थे तो गाड़ियों के शीशे टूटे मिले. काफिले की पांच गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे. गाड़ियों पर हुए पथराव और उसके बाद गाड़ियों के टूटे हुए शीशे का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि कई गाड़ियों के शीशे टूटे हुए हैं.


बता दें कि बीते साल खतौली में उपचुनाव के दौरान आरएलडी उम्मीदवार ने बीजेपी प्रत्याशी को करीब 25 हजार वोटों से हराया था. इस चुनाव में चंद्रशेखर आजाद ने पहली बार सपा गठबंधन को समर्थन दिया था.