मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर में एक दारोगा के बिगड़ैल बेटे की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ये वीडियो हर किसी को रोंगटे खड़े कर देगा। मुजफ्फरनगर जिले में तैनात दरोगा मनोज कुमार का इकलौते बेटे मोहित उर्फ गोलू ने 15-20 युवकों का गिरोह बना रखा है। जिसने सिविल लाइन इलाके में आतंक मचा रखा है। दरोगे के बेटे का गिरोह लाठी-डंडों के साथ अवैध असलहों से लैस रहता है। सोमवार को दारोगा के बेटे और उसके साथियों द्वारा नाबालिग छात्र की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद गिरोह की गुंडागर्दी सार्वजनिक हुई।

यह है पूरा मामला

मुजफ्फरनगर जिले में तैनात दारोगा मनोज कुमार का इकलौता बेटा मोहित उर्फ गोलू है। मोहित व उसके कई साथी एक नाबालिग छात्र को पकड़कर सर्किट हाउस लाते हैं। मोहित पहले छात्र से पूछताछ करता है और फिर उसकी पिटाई शुरू कर देता है। मोहित और उसके साथी छात्र को बेहरमी से पीटने लगते है। मुक्के और लाठी-डंडों की उस पर बरसात शुरू हो जाती है। छात्र माफी मांगते हुए अपनी जान बचाने के लिए मोहित के सामने गिड़गिड़ाता रहता है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

फिर ले गए दौराला के जंगल

पीटने के बाद नाबालिग छात्र की हत्या करने के इरादे से मोहित व उसके साथी कार में डालकर उसे दौराला के जंगल में ले गए। जहां पर गुंडागर्दी की सारी हदें पार हो गई। इस छात्र के मुंह में पेशाब तक करने का प्रयास किया गया। आरोपी युवकों ने कई बार छात्र की कनपटी पर बंदूक तानकर गोली मारने की बात भी कही। गनीमत रही कि छात्र की जान बच गई। मोहित व उसके साथियों ने उसकी हत्या करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

लड़की का बताया गया मामला

मामले की तस्दीक करने के लिए टीम मोहनपुरी गई। वहां पता चला कि नाबालिग छात्र एक लड़की से बात करता था। उक्त लड़की की मोहित के एक साथी से दोस्ती है। इसकी जानकारी लगने के बाद मोहित और उसके साथियों ने छात्र पर कहर बरपाया। जबकि छात्र बार- बार चिल्लाता रहा कि वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा। जैसा मोहित भैया कहेंगे वह मानेगा। इसके बावजूद उसे खूब पीटा गया।

वायरल हुए वीडियो ने खोली पोल

वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा के बेटे और उसके साथियों की पोल खुल गई। मामला पुलिस तक न पहुंच पाए, इसको लेकर काफी प्रयास किया गया। वीडियो में गुंडागर्दी करने वालों में मोहित के साथ कई युवक दिखाई दे रहे हैं, जो कि पुलिसकर्मियों के बेटे बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा कि पुलिस लाइन में कई पुलिसकर्मियों के बेटे मोहित के साथ शहर में गुंडागर्दी करते हैं।