Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की पुलिस इन दिनों अवैध शराब की बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए कोई कसर नही छोड़ रही है. जिसके चलते भोपा थाना पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए खादर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी करनी शुरू कर दी है. बता दें कि शनिवार को नहर की पटरी पर पड़ने वाले खेतों में कच्ची शराब बनाने की पुलिस को शिकायत मिली थी, जिस पर पुलिस ने ड्रोन कैमरे से जंगल में तलाशी अभियान चलाया था.

दरअसल, भोपा थाना क्षेत्र के खादर में अक्सर कच्ची शराब बनाने की शिकायत मिलती रहती है, लेकिन गन्ना की खेती होने के कारण जब तक पुलिस यहां पर पहुंचती है तो अवैध शराब बनाने वाले लोग यहां से रफूचक्कर हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलते रह जाती है. 

ड्रोन कैमरे से चलाया गया सर्च अभियान इन्हीं कारणों को देखते हुए एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर भोपा पुलिस द्वारा पूरे खादर क्षेत्र और नहर पटरी मार्ग पर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों और शराब माफियाओं की तलाश में ड्रोन कैमरे से सर्च अभियान चलाया गया. बहरहाल, इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ लगा तो नहीं, लेकिन अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं में ख़लबली जरूर मच गई है. 

एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब की रोकथाम और धरपकड़ के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान में गंगा की जो पटरी है उस पर ड्रोन कैमरे को उड़ा कर निगरानी की गई. इससे पता चल सके कि जो ये अवैध शराब बनाते है या जो बेचते है उनका पता चल सके. क्योंकि दुर्गम इलाका है और गन्ने का खेत है जाने में परेशानी होती है इसलिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रहीं है और अवैध शराब कारोबारी और बनाने वालो पर शिकंजा कसा जा सके. 

यह भी पढ़ें:-

Bharat Jodo Yatra in UP: 'तपस्वियों को सलाम...', यूपी में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री पर बोले जंयत चौधरी