UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नाबालिग युवती ने छेड़खानी से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने गंभीर हालत में पीड़ित युवती को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़िता के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक अंशुल पर छेड़छाड़ कर परेशान करने का आरोप लगाया है.

की जाएगी कानूनी कार्रवाईदरअसल, मामला ककरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक नाबालिग युवती ने रविवार को छेड़छाड़ की घटना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित युवती को गंभीर हालत में थाने लेकर पहुंचे. जहां पुलिस की मदद से पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. हालांकि पीड़ित परिजनों की मानें तो पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय का एक अंशुल नाम का युवक पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करता था. जिस से परेशान होकर रविवार को पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस अधिकारियों की मानें तो पीड़िता से बातचीत करने के बाद परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. मामला दर्ज होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Noida Twin Tower Demolition: ट्विन टावर ढहाए जाने से पहले 40 लावारिस कुत्तों को किया गया स्थानांतरित, NGO ने उठाया जिम्मा

क्या कहा सीओ जानसठ शकील अहमद ने?इस मामले में सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि ग्राम ककरौली में एक मामला सामने आया है. जिसमें पीड़िता ने एक युवक द्वारा छेडछाड़ करने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया. पीड़िता द्वारा आरोपी पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता के पिता द्वारा तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. दर्ज मामले के आधार पर कार्यवाही की जा रही है.

Aligarh Crime News: अलीगढ़ में बेटे ने मारी पिता को गोली, वजह जानकर सिर पकड़ लेंगे आप!