Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के कोतवाली नगर थाना पुलिस ने एक महिला और उसके पति को हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार किया है. वे पुरुषों को फंसाते थे और उन्हें ब्लैकमेल करते थे. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान शानू और अफसाना उर्फ पिंकी के रूप में हुई. आरोपियों को मुजफ्फरनगर के गांव वहलना से गिरफ्तार किया गया. कोतवाली नगर थाना प्रभारी (एसएचओ) महावीर चौहान ने बताया कि गांव कृष्णापुरी निवासी निखिल ने 15 फरवरी में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया था कि उसके चाचा अरविंद कुमार ने फोन कर घर पर बताया कि कुछ लोगों ने उसे बंधक बना रखा है. वो लोग 5 लाख की डिमांड कर रहे हैं.


कोतवाली नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू हुई. जांच के दौरान शानू और अफसाना उर्फ पिंकी को 16 फरवरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 16 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों पति-पत्नि मुजफ्फरनगर के गांव वहलना के एक मकान में रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर पीड़ित अरविंद को सकुशल बरामद कर लिया.


UP Politics: चाचा शिवपाल यादव को भतीजे अखिलेश यादव का एक और बड़ा तोहफा, विधानसभा में बढ़ेगी हलचल


अरविंद से पिंकी बनकर फोन बात करती थी आरोपी
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वह अरविंद से पिंकी बनकर फोन बात करती थी. उसने उसे 14 फरवरी को हनुमान मंदिर गांधी कॉलोनी के पास बुलाया था. जहां से उसे नसीरपुर स्थित नवाब के घर ले गई थी. उसने बहला-फुसलाकर धोखे से उसके साथ अश्लील हरकत की, जबकि महिला का पति शानू ने वीडियो बनाई थी. अफसाना ने बताया कि अश्लील वीडियो बनाने के बाद उसको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उससे 5 लाख रुपए की मांग की गई थी. एसएचओ ने कहा कि हमने दोनों को गुरुवार को न्यायालय मे पेश किया, जहां से उन्हे न्यायाकि हिरासत मे भेज दिया गया.