Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से पूर्व बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की सुरक्षा वापस कर दी गई है. इसका ऐलान करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार (17 जनवरी) को एक प्रेस नोट जारी किया. इसके तहत अब संजीव बालियान को केंद्र की तरफ से 'Y कैटेगरी' की सुरक्षा मिलेगी.

यूपी पुलिस की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि सुरक्षा विभाग लखनऊ से पत्र मिला है, इस पत्र में अवगत कराया गया है कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान को केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त सूची के अनुसार 'वाई कैटेगरी' की सुरक्षा प्रदान की गई है. भारत सरकार से प्राप्त 'वाई कैटेगरी' की सुरक्षा बाद 1-4 के सशस्त्र गार्द आवास सुरक्षा के लिए और 3 पीएसओ समेत कुल 8 सुरक्षाकर्मी  संजीव बालियान की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

बालियान का पुलिस पर आरोपगौरतलब हो इससे पहले संजीव बालियान की सुरक्षा वापस ले ली गई थी. जिसके बाद बालियान ने मुजफ्फरनगर पुलिस पर सुरक्षा वापिस लेने का आरोप लगाया था. वहीं अब दावा किया जा रहा है कि कथित सुरक्षा वापस लेने वाली मुजफ्फरनगर पुलिस को शायद भरे मन से प्रेस नोट जारी कर इस बात की जानकारी देनी पड़ी है. 

सूत्रों के मुताबिक केन्द्र सरकार के दबाव में यूपी सरकार झुकने पर मजबूर हो गई. इसकी वजह यह है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में जाटों की नाराजगी का मुद्दा दिनों दिन तूल पकड़ रहा था. इससे पहले संजीव बालियान ने मंदिर की जमीन पर कथित अवैध कब्जे का मामला उठाते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.

19 को होगी जाट महापंचायत?इन सबके बीच संजीव बालियान के समर्थन में 19 जनवरी को जाट महापंचायत बुलाई गई थी, जिस वे अभी कायम हैं. इसको लेकर जाट नेताओं ने केंद्र से शिकायत भी की थी. दिलचस्प बात ये कि लोकसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता और धारा 144 लागू होने के बावजूद क्षत्रिय पंचायतों को होने दिया गया था, लेकिन इस बार बागी तेवर देखकर सरकार पर दबाव बढ़ गया था.

महाकुंभ छोड़कर अखिलेश यादव ने हरिद्वार में क्यों किया गंगा स्नान? सपा सांसद ने बताई वजह