Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया था. दरअसल, 8 मार्च की शाम को चौधरी गौरव टिकैत के फोन नंबर पर एक अज्ञात फोन से कॉल आई और उसको गाली गलौज और धमकी दी गई. यही नहीं लगभग 1 घंटे तक आरोपी बार-बार फोन करता रहा और गाली गलौज धमकी देता रहा जिसके बाद जैसे ही यह खबर किसानों और क्षेत्र के लोगों को लगी तो क्षेत्र में रोष व्याप्त हो गया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

गौरव टिकैत ने भोराकलां थाने में तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मुकदमे में आईपीसी की धारा 506 और बढ़ाई है. मामले की छानबीन करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई जिसके बाद पुलिस ने 11 मार्च को विशाल पुत्र देवी सिंह को नजफगढ़ दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस के अनुसार आरोपी का स्थाई पता सोनीपत हरियाणा है. सीओ फुगाना देवव्रत वाजपेई ने बताया कि आरोपी दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता है, वह शराब पीने का आदी है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने जस्ट डायल से गौरव टिकैत का नंबर प्राप्त कर शराब के नशे में गौरव टिकैत को कॉल की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में उनके परिवार को बम से उड़ाने जैसी योजना नहीं बताई इसलिए पुलिस ने बम से उड़ाने की बात को निराधार मानते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:-

Kanpur News: हैलेट अस्पताल में बड़ी लापरवाही, तीन वार्ड में मिले एक्सपायरी इंजेक्शन, नर्स को थमाया नोटिस