UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffaranagar) जनपद में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक कार के पीछे कुत्ते को बांधकर खींचा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र का है जहां बीते 25 नवंबर को हामिद नाम का एक व्यक्ति एक मृत कुत्ते को अपनी कार के पीछे बांधकर खींचते हुए ले जा रहा था. इस घटना को किसी राह चलते बाइक सवार ने पीछे से अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. वीडियो में दिख रहा है कि एक ओमनी वैन में एक मरा कुत्ता बंधा हुआ है और उस वाहन में कुछ बच्चे भी नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने पर क्षेत्रीय जनता में रोष था. इसके बाद पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी व्यक्ति हामिद को गिरफ्तार कर लिया. हामिद के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 3 और 11 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने दी यह जानकारी

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है जो थाना कोतवाली क्षेत्र का था. इस वीडियो में एक गाड़ी एक कुत्ते को खींचते हुए लेकर जा रही है. वीडियो का तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जो आरोपी व्यक्ति है उसे हिरासत में लेकर गाड़ी को सीज कर दिया गया है आगे की वैधानिक कार्रवाई इस मामले में की जा रही है.

ये भी पढ़ें -

Mainpuri Bypoll: मैनपुरी उपचुनाव में किसके साथ हैं ओम प्रकाश राजभर? सुभासपा प्रमुख ने अपने लोगों को दिया ये संदेश