Uttarakhand News: उत्तराखंड के मसूरी (Mussoorie) में, मसूरी बीजेपी मंडल और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) के राज्य विपणन बोर्ड के राष्ट्रीय परिषद का चेयरमैन बनने और देहरादून महानगर के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल (District President Dehradun Siddharth Agarwal) का मसूरी आने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर मसूरी बीजेपी मंडल और अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने गणेश जोशी और जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल को शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया. मंत्री गणेश जोशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से उनको विपणन बोर्ड के राष्ट्रीय परिषद का चेयरमैन बनाया गया है, इसके लिए शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनको सब कुछ दिया है और आज भी अपने आप को एक कार्यकर्ता ही समझते हैं.


क्या कहा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में कृषि एवं बागवानी फसलों का उत्पादन बढ़ाने और उपज का उचित मूल्य देकर किसानों की आमदनी दोगुनी करने का संकल्प पूरा किया जाएगा. इसके अलावा मंत्री जोशी ने कहा जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर भी सरकार का जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2025 तक उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं. 


मंत्री जोशी ने कहा प्रदेश सरकार किसानों को खेती की नई तकनीक के साथ ही उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करा रही है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मंडियों को हाईटेक कर एक ही छत के नीचे लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा प्रदेश में सेब, कीवी, अखरोट आदि का उत्पादन बढ़ाने के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है कि किसानों की आय दोगुनी हो इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर निरंतर प्रयासरत है.


क्या कहा बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने
बीजेपी जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मजबूत और जिम्मेदार हैं और कोई भी कार्यकर्ता संगठन से बाहर जाकर काम नहीं करता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी श्रेष्ठ भारत बनाने का काम कर रही है. बीजेपी के लिए चुनाव महत्व नहीं रखता है, लेकिन उसके लिए देश पहले है और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता बीजेपी को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट रूप से संदेश दिया कि सभी लोग पार्टी को मजबूत करने के साथ देश के विकास के लिए काम करें. कई लोग पार्टी में दोहरा चरित्र अपना रहे हैं जिनको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 


बीजेपी जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी 24 दिसंबर को प्रदेश में होने वाले छात्र संघ चुनाव में 95 प्रतिशत वोट हासिल करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चुनाव में दमखम के साथ प्रतिभाग कर रहा है और उनको पूरी उम्मीद है कि देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार द्वारा युवाओं के लिये चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर सभी युवा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों को वोट देंगे और भारी मतों से विजयी बनाएंगे.


Sri Krishna Janmabhoomi: श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह मामले में विवादित स्थल का होगा सर्वे, कोर्ट ने अमीन से मांगा नक्शा