Uttarkhand News: मसूरी (Mussoorie) में गुरुवार को शहर में 126 स्थानों से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया. मसूरी में अतिक्रमण को हटाने को लेकर एसडीएम (SDM) के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. जिसको लेकर प्रशासनिक टीम के अधिकारियों के साथ लोगों की तीखी नोकझोंक से हुई. परन्तु प्रशासन और पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और अतिक्रमण पर देर शाम तक कार्रवाई जारी रही. 

एसडीएम ने कही ये बातदेर रात को स्वयं एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने एक बार फिर सभी हटाये गए अतिक्रमण का निरीक्षण किया. वह मसूरी उप जिला चिकित्सालय से पास फिर से अतिक्रमण कर टीन शैड डालने पर उसको ध्वस्त सामान को जब्त किया गया. एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हटाये गए अतिक्रमण पर अगर दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. 

उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया गया कि जिन जगहों से अतिक्रमण को हटाया गया, उन स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न हो. इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी और अगर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो संबधित विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

Lucknow News: सपा-सुभासपा में दरार! आखिर क्यों यशवंत सिन्हा की बैठक में नहीं बुलाए गए ओपी राजभर?

अतिक्रमण पर हुई कार्रवाईमसूरी में अतिक्रमणकारियों पर एसडीएम ने कार्रवाई की है. प्रशासन के चिन्हीकरण के बाद मसूरी टिहरी बस स्टैंड से जीरो प्वाइंट तक अतिक्रमणकारियों पर पीला पंजा की कार्रवाई की गई है. वहीं कई अतिक्रमणकारियों के सामान भी जब्त किया गया. वहीं दो दुकानों को सीज भी किया गया है. मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. 

गुरुवार को एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में रखे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान लोगों के विरोध के चलते भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. वहीं इस मौके पर अतिक्रमणकारियों के साथ प्रशासन के साथ तीखी नौक झोक भी हुई. वहीं मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड के पास सरकारी जमीन पर किये गए कब्जे, पीयाउ और पुलिस चैकपोस्ट को भी ध्वस्त किया गया.

क्या बोले लोग?लोगों का कहना है कि पालिका और स्थानीय प्रशासन गरीब और छोटे वर्गों को निशाना बनाकर उनकी रोजी रोटी छीनने का काम कर रहा है. जबकि नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वयं सडकों पर अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कराया गया है. मसूरी झूला घर पर एमडीडीए के सभी नियमों को ताक पर रखकर पर 14 दुकानों का निर्माण किया गया है. ऐसे में एसडीएम मसूरी पालिका पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण किसी ने भी किया हो उसपर कार्रवाई होनी चाहिये. किसी भी हाल में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

ये भी पढ़ें-

Amroha News: अवैध संबंधों ने नाराज होकर बेटे ही ने की थी मां की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा