Mussoorie News: उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चामासारी गांव पहुंचे. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत चामासारी न्याय पंचायत में मुख्यमंत्री मधुग्राम योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मधु ग्राम योजना के तहत मौनपालक किसानों को 50 मौनबॉक्स भी वितरित किए. चामासारी में कार्यक्रम में किसानों को मौनपालन,कृषि से संबधित अनेक जानकारियां प्रदान की गई.


'मौनपालन को स्वरोजगार से जोड़ने की शुरूआत'
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में शहद उत्पादन की अपार संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने मौनपालन को स्वरोजगार से जोड़ते हुए एक  शुरूआत की है. निश्चित ही केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से संचालित होने वाली यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित होगी. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य की धामी सरकार लगातार किसानों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है.


मंत्री जोशी ने कहा कि योजना के तहत चामासारी गांव में 500 मौनबॉक्स बांटने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे  किसानों की आय दोगुनी करने में सार्थक सीधा होगा. मुख्यमंत्री मधुग्राम योजना को पूरे प्रदेश भर में लागू किया जा रहा है.कार्यक्रम के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने आधिकारियों को मौन पालन के अलावा चमासारी के आसपास के गांवों में सेब, किवी, अखरोट के प्लांटेशन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मंत्री जोशी ने कहा कि शीघ्र ही इस पूरे क्षेत्र को फलपट्टी के रूप में विकसित किया जाएगा.


'90 प्रतिशत लोग खेती और पशुपालन से जुड़े'
ग्राम सभा चामासारी के प्रधान नरेंद्र मेलवान ने बताया कि ग्राम सभा में 90 प्रतिशत लोग खेती और पशुपालन से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि ग्राम सभा को मिल्क ग्राम घोषित करने को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कृषि मंत्री को ज्ञापन देकर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की गई है. जिला उद्यान अधिकारी डॉक्टर मीनाक्षी ने बताया कि ग्रामसभा चामासारी को मधु ग्राम घोषित किया गया है और 50 लाभार्थियों को मधु पालन के बॉक्स वितरित किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें:-


Lucknow News: लखनऊ पुलिस के हाथ लगी बड़ा सफलता, रईस खान के गैंग की कोशिश नाकाम, तीन बदमाश गिरफ्तार


Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग के अस्पताल में गर्भवती की मौत, शौचालय में मिला नवजात का शव