Mussoorie International School Admissions Process: बच्चों की पढ़ाई एक ऐसा विषय है जिसमें कोई भी पैरेंट समझौता नहीं करना चाहता. हर कोई अपनी कोशिश भर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहता है. ऐसे में ही आते हैं बोर्डिंग स्कूल (Boarding Schools In India) जिनकी पढ़ाई, अनुशासन, एक्टिविटीज और वातावरण बच्चों को शिक्षा का अलग ही अनुभव देते हैं. ऐसा ही एक बोर्डिंग स्कूल है मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, मसूरी (Mussoorie International School, Mussoorie). ये स्कूल केवल लड़कियों के लिए है. बोर्डिंग स्कूल थोड़े महंगे होते हैं पर यहां मिलने वाली सुविधाओं के आगे बहुत से पैरेंट पैसे को तवज्जो नहीं देते.
कहां है मसूरी इंटरनेशनल स्कूल –
मसूरी इंटरनेशनल स्कूल नॉर्थ इंडिया में है. उत्तराखंड के मसूरी में बना ये बोर्डिंग स्कूल नामी बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. यहां क्लास 1 से 12 तक की क्लासेस संचालित होती हैं. इनके लिए बच्चों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है. परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही फाइनल होता है.
क्या है फीस –
इस स्कूल की फीस क्लास के हिसाब से अलग-अलग है, जिसके बारे में डिटेल में जानने के लिए आपको स्कूल की वेबसाइट पर जाना होगा. हालांकि मोटे तौर पर ये कहा जा सकता है कि यहां की सालाना फीस 6.47 लाख रुपए से 8.25 लाख रुपए तक है.
कैसे करें अप्लाई –
यहां एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होता है. एडमिशन सीटों की उपबलब्धता पर निर्भर भी करता है. आवेदन फॉर्म पाने के लिए स्कूल की वेबसाइट misindia.net पर जा सकते हैं. इसी के साथ यहां से अन्य विषयों की भी डिटेल्ड जानकारी हासिल कर सकते हैं. केवल क्लास 1 से 11 तक के लिए ही अप्लाई कर सकते हैं. 12वीं में एडमिशन नहीं लिया जा सकता.
यह भी पढ़ें:UPJEE 2022: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा की नई तारीखें घोषित, इस डेट पर जारी होगा एडमिट कार्ड