Asaduddin Owaisi Kanpur Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सियासी जमीन मजबूत करने की तलाश में आज एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) कानपुर (Kanpur) पहुंचे. जाजमऊ इलाके में असदुद्दीन ओवैसी के साथ मंच पर माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और प्रवक्ता असीम वकार भी मौजूद रहे. शाइस्ता परवीन ने अपने का पति का भावुक खत पढ़ते हुए सभा में मौजूद लोगों से एआईएमआईएम का साथ देने की अपील की. वहीं, ओवैसी ने सपा (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) के बाद अब मुसलमानों (Muslims) से सीधे अपील करते हुए एआईएमआईएम के पक्ष में खड़े होने की बात कही. 


अखिलेश यादव हैं जिम्मेदार
यूपी में सियासी ज़ोर आज़माइश चरम पर है. हर कोई अपने दावे और वादों के साथ सियासी अखाड़े में ताल ठोंक रहा है. आज एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी जाजमऊ के अकील कंपाउंड पहुंचे और एक तरह से सभी पार्टियों पर मुसलमानों को आज़ादी के बाद से आज तक ठगने और धोखा देने का आरोप लगाया. मंच पर सबसे पहले अतीक अहमद की पत्नी को लाया गया. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मंच पर आते ही अतीक अहमद का जेल से लिखा पत्र पढ़ा और भावुक हो गई. शाइस्ता ने कहा की अतीक अहमद की आज की हालत के जिम्मेदार अखिलेश यादव हैं.  


क़ौम को एक होकर पार्टी को जिताना होगा
इसके बाद जोरदार नारेबाजी के बीच मंच असदुद्दीन ओवैसी ने संभाला. अपने चिर परिचित अंदाज में विपक्षी दलों को निशाने पर लिया और जमकर भड़ास निकाली. ओवैसी ने जनता की नब्ज को ध्यान में रखते हुए अपने भाषण की शुरुआत CAA और NRC को लेकर महानगर में हुई हिंसा और उसमें मारे गए मुस्लिमों के जिक्र से की. आगे बढ़ते हुए ओवैसी ने कहा कि जिसके पास ताकत होती है आवाज भी उसी की सुनी जाती है. इसलिए, आगामी विधानसभा चुनाव में क़ौम को एक होकर पार्टी को जिताना होगा. ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को सेक्युलर बनाने का पाठ पढ़ाया जाता है. लेकिन, दूसरे उसका अमल नहीं करते. इसीलिए आप जब यहां से जाएं तो फैसला लें कि अपने उम्मीदवार को ही जिताएंगे. ओवैसी ने कहा कि मुझे आपसे शिकायत है कि आपने अब तक अपना नेता नहीं चुना, आपको अपने आप में तब्दीली लानी पड़ेगी. पूरे मुसलमानों को एक होकर वोट देना होगा. एक होकर एआईएमआईएम को नहीं अपने आपको वोट देना होगा.  


ओवैसी को दोषी बताते हैं
कांग्रेस, सपा और बसपा पर सीधा हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि योगी-मोदी को जब मुसलमानों ने वोट नहीं दिया तो ये कैसे जीत गए. यूपी में लोकसभा में सपा-बसपा ने जब गठबंधन किया तो मुसलमानों के उन्हें 75 फीसदी वोट मिल गए. लेकिन, फायदा क्या हुआ 75 फीसदी वोट देने के बाद, राहुल गांधी अमेठी हार गए. अखिलेश यादव 3 सीट हार गए. लेकिन 71 फीसदी हिंदुओ ने लोकसभा चुनावों में मोदी को वोट दिया. अपने ऊपर लगने वाले आरोपों पर ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी के घर में भैंस दूध ना दे, मुर्गा बांग ना दे तो ओवैसी को दोषी बताते हैं. आज हालात ये हैं कि अतीक पर अत्याचार, आजम और मुख़्तार जेल में हैं.
 
मौलाना कलीम को लेकर कही ये बात 
यूपी एटीएस द्वारा पकड़े गए मौलाना कलीम के मसले को छेड़ते हुए ओवैसी बोले कि मौलाना कलीम को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया. सपा, बसपा और कांग्रेस ने क्यों कुछ नहीं बोला इस मामले में. क्योंकि, उन्हें दूसरे का वोट नहीं मिलेगा. मौलाना कलीम के वकील से हमारी बात हुई है, योगी आदित्यनाथ सरकार उन्हें सताना चाहती है. परेशान करना चाहती है, केस में कोई दम नहीं है ऐसा कलीम के वकील ने बताया है. यही नहीं बाबरी मस्जिद का जब फैसला आया, कोर्ट ने कहा कि कोई भी दोषी नहीं है. हमने कहा कि गलत फैसला है. सपा, बसपा और कांग्रेस ने क्यों नहीं विरोध किया. इसलिए इन चुनावों में बीजेपी को हराना है.



ये भी पढ़ें:


UP Politics: यूपी कैबिनेट विस्तार पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी, बोले- जाति के अनुसार मंत्री बनाने से कुछ नहीं होगा 


Yogi Cabinet Expansion: यूपी में योगी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, जानें- कौन हैं शपथ लेने वाले नए 7 मंत्री