नई दिल्ली, एबीपी गंगा। अयोध्या मामले पर शनिवार को आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को मुस्लिम पक्ष चुनौती देगा। मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं है। हालांकि हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। जफरयाब जिलानी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कई विरोधाभास की बात कही। उन्होंने कहा, 'मैं फैसले से संतुष्ट नहीं हूं, हालांकि मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं। रामलला के पक्ष में आए फैसले को मुस्लिम पक्ष चुनौती देगा।'

जिलानी ने फैसले के बाद एक प्रेस वार्ता भी की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि किसी तरह का विवाद न उत्पन्न करें। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम पक्ष कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं है। हम वकील राजीव धवन से बात करके आगे का फैसला करेंगे और चुनौती के बारे में सोचेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह सर्वमान्य है, हम सबका न्याय व्यवस्था में विश्वास है, लंबे समय से चल रहे विवाद का निपटारा हुआ है, यह अच्छी बात है।

जिलानी ने यह भी कहा कि सवाल 5 एकड़ जमीन का नहीं है। दरअसल, हम मस्जिद किसी को दे नहीं सकते, मस्जिद को हटाया नहीं जा सकता। हम सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरा पढ़ने के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे।