Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ अमेंडमेंट बिल के संसद में पारित होने के बाद उत्तराखंड में मुस्लिम समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए देहरादून में एक भव्य जुलूस निकाला. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे और भारत सरकार का आभार जताया.
जुलूस में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि यह बिल उन तमाम जरूरतमंद और गरीब मुसलमानों के लिए उम्मीद की किरण है, जिन्हें अब अपने हक और अधिकार मिल सकेंगे. उनका मानना है कि इस बिल के जरिए वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी और इनका लाभ वंचित तबकों तक पहुंचेगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामसमाज के लोगों का कहना था कि लंबे समय से वक्फ की संपत्तियां प्रभावशाली लोगों के कब्जे में रही हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों को उनका हक नहीं मिल पा रहा था. लेकिन अब संशोधित कानून के जरिए व्यवस्थाएं बेहतर होंगी और समुदाय के विकास में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
बरेली: पुलिस चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों पर FIR, अपहरण समेत कई संगीन आरोप लगे
जुलूस में 'धन्यवाद मोदी जी', 'हमें मिला हमारा हक', और 'वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा जरूरी है' जैसे नारे लगाए गए. प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ और प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस मौके पर कई सामाजिक संगठनों और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी बिल को एक ऐतिहासिक कदम बताया.
उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका लाभ देशभर के मुस्लिम समाज को मिलेगा. जुलूस के माध्यम से समुदाय ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए यह संदेश दिया कि अगर नीयत साफ हो, तो किसी भी समाज की बुनियादी समस्याओं का समाधान संभव है.