मुंबई, एबीपी गंगा। मुंबई के गोरेगांव इलाके में 10 जुलाई को नाले में गिरे दो साल के दिव्यांश का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस घटना का आज तीसरा दिन है लेकिन मासूम दिव्यांश का कोई सुराग नहीं मिला है। खबर है कि बीएमसी ने दिव्यांश को खोजने के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन बंद कर दिया है।


बता दें कि दिव्यांश को खोजने के लिए बीएमसी, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मिलकर ये सर्च ऑपरेशन कर रही थी, लेकिन दिव्यांश का कुछ भी अता-पता नहीं मिला। गोरेगांव में बुधवार रात 10:00 बजे दिव्यांश अपने घर के बाहर टहल रहा था, जब उसका पैर फिसला और वह एक नाले में गिर गया।


प्रशासन पर लगे आरोप


बच्चे के परिजनों ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर सख्ती बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि प्रशासन किसी भी तरह की सहायता नहीं कर रहा है और जो समाजसेवी मदद कर रहे हैं, प्रशासन उन्हें उनसे अलग करने में लगा है। बच्चे के पिता ने बताया कि श्रवण तिवारी नाम का एक सामाजिक कार्यकर्ता जो उनकी मदद कर रहा था, पुलिस उसे ले गयी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उन्हें डरा धमका रही है।


लापरवाही ने ली मासूम की जान!


बताया जा रहा है कि जब बच्चा नाले में गिरा उसके पहले बारिश हो रही थी और नाले में पानी का बहाव तेज था। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग, मुंबई पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर दिव्यांश को ढूंढने में लग गए। इस घटना में बीएमसी की लापरवाही साफ दिख रही है। छोटा गड्ढा समझकर नाले को ढंका नहीं गया और यही नाला छोटे बच्चे को निगल गया।