Akhilesh Yadav Family: समाजवादी पार्टी भले ही उत्तर प्रदेश की सत्ता से दूर हो लेकिन आज के समय में भी मुलायम कुनबे का रसूख यूपी में कम नहीं है. दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav) के परिवार के सदस्य आज भी यूपी की राजनीति में बड़े पदों पर हैं. जहां इस समय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं करहल विधानसभा से विधायक हैं. इसके साथ ही उनके परिवार के भाई और चाचा भी आज बड़े पदों पर मौजूद हैं.



  • अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस समय मैनपुरी लोकसभा से सांसद हैं. डिपंल ने मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था जहां पर उनकी भारी बहुमत से जीत हुई थी.

  • वहीं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव इस समय उत्तर प्रदेश के इटावा की जसवंत नगर सीट से विधायक है और इस सीट पर शिवपाल साल 1996 से चुनाव जीतते आ रहे हैं.

  • इसके अलावा दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के भाई रामगोपाल यादव इस समय राजस्यभा सांसद हैं और वह साल 2020 में 5वीं बार राज्यसभा सांसद चुने गए. इससे पहले वह एक बार यूपी की संभल लोकसभा सीट से भी सांसद रह चुके हैं.

  • मुलायम कुनबे का प्रदेश की राजनीति के अलावा जिला स्तर की राजनीति पर भी रुतबा कायम है. मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव के बेटे अंशुल यादव दूसरी बार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं, इसके साथ ही अंशुल की मां प्रेमलता यादव भी राजनीति में काफी एक्टिव रही हैं.


  • इसके साथ ही अखिलेश के भाई अक्षय यादव, तेजप्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव भी यूपी की राजनीति में बड़े पदों पर रहे हैं लेकिन इस समय वह समाजवादी पार्टी में अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.




  • वहीं मुलायम कुनबे के बाकी सदस्यों की राजनीति में सक्रियता की बात करें तो उनमें मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव की पत्नी सरला यादव, मुलायम सिंह की भतीजी और पूर्व सांसद धर्मेंद्र सिंह यादव की बहन संध्या यादव, मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई प्रो. रामगोपाल यादव की बहन गीता देवी के बेटे अरविंद यादव, धर्मेंद्र सिंह यादव की बहन शीला यादव और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव भी राजनीति में एक्टिव रहे हैं.




PoK को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, पाकिस्तान को लेकर किया ये दावा