गाजियाबाद, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को तबीयत खराब होने के चलते सोमवार को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें यूरीन पास नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते उन्हें यहां लाया गया और उनकी जांच की गई। डॉक्टरों के मुताबिक आज उनका छोटा सा ऑपरेशन किया जा सकता है।

इस दौरान अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुटी रही। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सोमवार दोपहर करीब दो बजे अपने चाचा मैनपुरी से सपा सांसद मुलायम सिंह यादव को लेकर कौशांबी स्थित यशोदा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे।

इससे पहले बीते 15 दिन में मुलायम सिंह को तीसरी बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इससे पूर्व शुगर बढ़ने के चलते वह पीजीआइ लखनऊ और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। रविवार को ही उन्हें मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उधर, सपा समर्थकों व शुभ चिंतकों का अस्पताल के बाहर तांता लगा रहा। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने किसी को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी।

अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. पीएन अरोड़ा ने जानकारी देते हुये बताया कि डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की है। इसके बाद उन्हें थूलियम लेजर विधि से ऑपरेशन की सलाह दी गई। उनके ऑपरेशन की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।