✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Lok Sabha Election 2024: मुलायम सिंह यादव के समधी के बयान से मची हलचल, रामगोपाल यादव के बेटे पर किया बड़ा दावा

कृष्णा पोरवाल   |  02 Feb 2024 03:58 PM (IST)

UP News: सपा पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव को मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने दी चुनौती है, और कहा दो लाख वोटो से हारेंगे अक्षय यादव,उत्तर प्रदेश में सपा की एक भी सीट नहीं आएगी .

हरिओम यादव (फाइल फोटो)

Firozabad News: लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में लग गई हैं. वही 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. जिसमें फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अक्षय यादव प्रत्याशी हैं. अक्षय यादव का राजनीतिक करियर 2014 से शुरू हुआ, जब वह पहली बार फिरोजाबाद की लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे. और भारी बहुमत से जीते थे. इसमें बहुत ज्यादा सहयोग उस समय मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव का भी रहा, क्योंकि उस समय वह समाजवादी पार्टी से विधायक थे. और समाजवादी पार्टी की सरकार भी थी.  अगर बात 2019 की करें तो समाजवादी के प्रत्याशी अक्षय यादव दूसरी चुनाव लड़े और शिवपाल यादव के चुनाव लड़ने की वजह से हार गए. उसमें भी बहुत बड़ी भूमिका पूर्व विधायक हरिओम यादव की रही. वहीं हरिओम यादव ने यह भी कह दिया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की एक भी सीट नहीं आएगी. 2024 में भी चुनाव जीतना आसान नहींअक्षय यादव के लिए इस बार भी 2024 के लोकसभा चुनाव जीतना इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव अब भारतीय जनता पार्टी में हैं. और उनका कहना है कि वह इस बार भी समाजवादी पार्टी के यादव वोट में सेंध लगाएंगे और अच्छा खासा वोट काट कर ले जाएंगे,उन्होंने बड़ी बात यह कह दी कि फिरोजाबाद से 2 लाख वोटो से अक्षय यादव चुनाव हारेंगे. 'यूपी में सपा की एक भी सीट नहीं'हरिओम यादव ने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं आयेगी. और आएगी भी तो मैनपुरी से ही बस आएगी. क्योंकि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के कामों से खुश है, और इस बार भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

 

 

 

Published at: 02 Feb 2024 03:57 PM (IST)
Tags: Firozabad Akshay Yadav Hariom Yadav Lok Sabha Election 2024
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Lok Sabha Election 2024: मुलायम सिंह यादव के समधी के बयान से मची हलचल, रामगोपाल यादव के बेटे पर किया बड़ा दावा
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.