Mukhtar Ansari News: सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद मुख्तारी अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को देर रात यूपी की कासगंज जेल से गाजीपुर लाया गया, जिसकी तस्वीरें सामने आई है. अब्बास को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजीपुर लाया गया. अब्बास यहां आज अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ सकेगा.  


अब्बास को पहले गाजीपुर जिला कारागार ले जाया जाएगा, जिसके बाद वो जेल से ही काली बाग कब्रिस्तान जाएगा. आज बुधवार (10 अप्रैल) को ही मुख़्तार के पैतृक गांव मोहम्मदाबाद में फातिहा की रस्म होनी ही, जिसमें अब्बास अंसारी भी पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने जाएगा. अब्बास को जेल से सीधा काली बाग कब्रिस्तान लाया जाएगा. 



देर रात गाजीपुर पहुंचा अब्बास अंसारी
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे अंतरिम जमानत पर गाजीपुर जाने की इजाज़त दे दी थी. अब्बास ने कोर्ट से चार दिन का समय मांगा था लेकिन, उसे तीन दिन की इजाज़त ही दी गई है. कोर्ट के आदेश के अनुसार अब्बास अंसारी इस दौरान मीडिया से बात नहीं कर सकेगा. पुलिस उसे किसी भी प्रिंट अथवा इलेक्ट्रोनिक मीडिया से मिलने नहीं देगी. अब्बास को सभी शर्तों का पालन करना होगा.  


अब्बास अंसारी को गाजीपुर लाए जाने के बीच प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. 28 मार्च को अब्बास के पिता और माफिया मुख़्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. इस दौरान अब्बास यूपी की कासगंज जेल में बंद था, जिसके चलते वो पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उसे तीन दिन की जमानत दी है. 


न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को अब्बास अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा में कासगंज जेल से उनके पैतृक स्थान गाज़ीपुर ले जाने के निर्देश दिए थे. अब्बास अंसारी को 11 और 12 अप्रैल को अपने परिवार से मिलने की इजाज़त होगी. इसके बाद 13 अप्रैल को उसे वापस कासगंज जेल लाया जाएगा. 


Lok Sabha Election 2024: सपा में घमासान? धर्मेंद्र यादव के बहनोई का दावा, कहा- 'डिंपल यादव को हराकर भेजूंगा'