UP News: बांदा (Banda) जेल में कैद बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से मंगलवार को उनके वकील लियाकत अली (Liaquat Ali) ने मुलाकात की जो गाजीपुर (Ghazipur) से आए थे. जिसके बाद उन्होंने कहा कि जेल में कैद मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है. उनकी हत्या का षड्यंत्र रचा जा रहा है. कभी भी उनके साथ अप्रिय घटना घटित हो सकती है. इसके साथ ही अधिवक्ता लियाकत अली ने आरोप लगाया कि मुख्तार अंसारी जो कई बीमारियों से पीड़ित हैं, उसका इलाज भी जेल प्रशासन द्वारा सही ढंग से नहीं कराया जा रहा है.

क्यों आए थे वकील?बांदा जेल में आए मुख्तार के अधिवक्ता लियाकत अली ने बताया कि वह गाजीपुर में चल रहे गैंगस्टर के मामले में वकालतनामा में मुख्तार के हस्ताक्षर कराने के लिए बांदा जेल आए थे. उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान मुख्तार ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा उनका ठीक से इलाज नहीं कराया जा रहा है. जबकि गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा 432 जेल मैनुअल एक्ट के द्वारा जो आदेश दिया गया है कि खाना, दवा और इलाज उनके खर्चे पर दिया जाए. लेकिन न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है.

Moradabad News: सपा सांसद एसटी हसन ने जिलाधिकारी से की मुलाकात, असामाजिक तत्वों को लेकर उठाया बड़ा कदम

लगाया बड़ा आरोप?एडवोकेट लियाकत अली ने मुख्तार की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनको जब पेशी पर ले जाया जाता है, तो गाड़ी खराब हो जाती है. सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती है. चार पांच पुलिसकर्मी ही सिर्फ जाते हैं. ऐसी दशा में उन्हें खतरा हो सकता है. जेल में भी उनकी हत्या हो सकती है और जेल के बाहर पेशी में जाते समय भी हत्या की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्तार को आशंका है कि किसी भी समय उनके साथ कोई घटना घट सकती है. प्रशासन द्वारा उनकी सुरक्षा का उचित प्रबंध नहीं किया गया है.

क्या है दिक्कत?उन्होंने बताया कि माफिया बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह और उनके साथियों द्वारा मुख्तार अंसारी के ऊपर 2001 में पहले भी हमला हो चुका है. उसी मुकदमे में उसमें यह लोग मुलजिम है और इसके वादी मुख्तार अंसारी हैं. उसी मामले में मुख्तार अंसारी की हत्या की योजना बनाई जा रही है. अधिवक्ता लियाकत अली ने कहा कि मुख्तार अंसारी के पैर में दिक्कत के साथ ही शुगर, ब्लड प्रेशर और स्पाइनल कॉर्ड में भी दिक्कत है. लेकिन जेल प्रशासन सही तरीके से मुख्तार अंसारी का इलाज भी नहीं करा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Noida News: कोरोना केस में तेजी पर प्रशासन अलर्ट, नोएडा के आंकड़े बढ़ा सकते हैं चिंता