Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के माफिया डान मुख्तार अंसारी ने (Mukhtar Ansari) गैंगस्टर (Gangster) मामले में मिली 10 साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. माफिया डान मुख्तार अंसारी की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. जिसे लेकर हाईकोर्ट ने गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट से रिकॉर्ड तलब किया है. गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट से गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई थी.


दरअसल गैंगस्टर मामले को लेकर गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट में मुख्तार अंसारी पर केस चल रहा था. जिस पर 29 अप्रैल को गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी पाया और उन्हें 10 साल के कारागार की सजा सुनाई. इसके बाद अब मुख्तार अंसारी ने गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट में सुनाई गई सजा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चैलेंज किया है. जिसे लेकर आज जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई होगी.


कृष्णानंद राय की हत्या से जुड़ा है मामला


इसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में निचली अदालत के रिकार्ड तलब कर लिए थे. बता दें कि गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट ने दस साल की सजा के साथ ही मुख्तार अंसारी पर पांच लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया था. यह पुरा मामला बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से जुड़ा हुआ है. जिसमें बीएसपी के वर्तमान सांसद और मुख्तार अंसारी के भाई पर भी गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है.


हत्या के दो साल बाद दर्ज हुआ था केस


फिलहाल इन दिनों मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद है. बता दें कि कृष्णानंद राय के साथ ही सात लोगों की हत्या की गई थी. कृष्णानंद राय की हत्या साल 2005 में मुहम्मदाबाद स्थित बसनिया चट्टी के पास की गई थी. जिसके दो साल बाद साल 2007 में मुख्तार और अफसाज अंसारी के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज किया गया था. इस केस की सुनावाई के दौरान मुख्तार अंसारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग की जरिए बांदा जेल से जुड़े थे.


यह भी पढ़ेंः
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर CM योगी का एलान- यूपी की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं