Mukhtar Ansari LIVE: मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लेकर पहुंची यूपी पुलिस, बैरक नबंर-15 होगा माफिया का नया ठिकाना

Mukhtar Ansari Shifted Banda Jail LIVE Updates: बांदा मण्डल कारागर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. जेल में आने जाने वाले लोगों के साथ ही जेल में आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जायेगी. आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार को विशेष सुरक्षा के बीच रोपड़ से बांदा लाया जाएगा. सड़क मार्ग से ही लाने का कार्यक्रम है. अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 07 Apr 2021 04:41 AM

बैकग्राउंड

Mukhtar Ansari LIVE: पंजाब की रोपड़ जेल से लेकर डॉन मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस बांदा जेल लेकर आ गई है. मुख्तार को लाने के लिए पुलिस की विशेष टीम...More

मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस का काफिला पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल ले आया है. मुख्तार अंसारी बांदा जेल पहुंच चुके हैं और अब उन्हें 15 नंबर बैरक में रखा जाएगा.