MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं और उनके सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश आज रविवार (5 नवंबर) को मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की गुन्नौर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमिता बागरी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सम्मिलित हुए. इस दौरन अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर फिर से जमकर निशाना साधा, अखिलेश यादव ने कहा कि पिछड़ा दलित, आदिवासी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन का भविष्य तय करेगा.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा में बीजेपी से बागी हुई प्रत्याशी और सपा से गुनौर विधानसभा की प्रत्याशी अमिता बागरी के पक्ष में सभा की कहा कि कांग्रेस ने हमारे गठबंधन को तोड़ दिया है. शायद वह बुजुर्ग आदमी हैं, इसलिए वह भूल गए हैं वहीं बीजेपी की लाडली बहन योजना सहित कोरोना काल में लोगों के ऊपर आई मुसीबत का भी उन्होंने बखान किया.
हालांकि उन्होंने गुनौर से सपा की प्रत्याशी अमिता बागरी के पक्ष में सभा की और कहा कि आप इनको जिताए और विधानसभा में यह विधायक बन के जाएंगी तो आपके क्षेत्र की समस्या उठाएंगी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमारे इंडिया गठबंधन को तोड़ दिया है. शायद कमलनाथ बुजुर्ग नेता हैं वह भूल गए हैं. मैं उनकी बात नहीं करता लेकिन रही बात लोकसभा की तो पीडीए के साथ गठबंधन होकर चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने प्रधानमंत्री को भी निशाने पर लिया कहा वह झूठ बोल रहे हैं.
इस जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा "हम लोगों ने वो इंतजाम किया कि आप फोन मिलाओ 10 मिनट में पुलिस पहुंचेगी और आपकी मदद करेगी. मध्य प्रदेश में कोई ऐसी व्यवस्था हो तो बताओ. मैंने पिछली सभा में पूछा कि अगर घटना हो जाए तो पुलिस कब पहुंचती है तो बताया कि अगर इस सुबह घटना हो तो अगली सुबह पुलिस पहुंचेगी."