दबंग 3 में मौनी रॉय थिरकती हुई नजर आएंगी, पढ़े कब शुरू होगी शूटिंग
ABP Ganga | 17 May 2019 01:43 PM (IST)
दबंग 3 में इस बार सलमान खान के साथ मौनी रॉय थिरकती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू होगी। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
एबीपी गंगा, सलमान खान की फिल्म दबंग के तीसरे पार्ट में सलमान खान के साथ मौनी रॉय दिखेगी। फिल्म दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू होगी। इसके पहले दो पार्ट की तरह इसमें भी सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की जोड़ी नजर आएगी। दबंग और दबंग 2 की तरह इस बार भी आपको इसमें स्पेशल आइटम सॉन्ग देखने मिलेगा। मलाइका अरोरा और करीना कपूर के बाद फिल्म के इस पार्ट के स्पेशल सॉन्ग में मौनी रॉय थिरकती नजर आएंगी। खबरों की मानें तो तो ‘दबंग 3’ के इस रेसी ट्रैक की शूटिंग अगले हफ्ते से होगी। डीएनए के सोर्स ने इस बारे में बताया, ‘इसके शूटिंग को लेकर सेट की पूरी तैयारी हो चुकी है। कुछ दिनों में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। मुन्नी बदनाम हुई और फेविकॉल के बाद मौनी रॉय के सेक्सी मूव्स देखने मिलेंगे। सलमान खान भी इस गाने में थिरकते नजर आएंगे। आपको बता दें कि इस बार फिल्म में साउथ के एक्टर किच्चा सुदीप विलेन के रोल में नजर आएंगे। वो इसमें एक लैंड माफिया का किरदार निभाते दिखेंगे। इसके अलावा इसमें एक्टर निखिल द्विवेदी भी दिखेंगे। इस डायरेक्टर और डांसर प्रभुदेवा निर्देशित करेंगे। वहीं, हर बार की तरह इसे अरबाज खान प्रोड्यूस करेंगे। यकीनन फैंस एक बार फिर चुलबुल पांडे का अंदाज बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।