Dehradun News: उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और मौसम विभाग के बीच आज एमओयू साइन हुआ. इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा और मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह मौजद रहे. समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का मकसद प्रदेश में मौसम की सटीक जानकारी हासिल करना है. मौसम की सटीक जानकारी मिलने से प्रदेश के लोगों को प्राकृतिक आपदा का अलर्ट मिल जाएगी और समय रहते लोगों की जान और माल को बचाया जा सकेगा. साझा करार होने के बाद अलग-अलग हिस्सों में रडार लगाए जाएंग और महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीदी भी हो सकेगी.


उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और मौसम विभाग के बीच MoU


अगले साल मानसून सीजन से पहले 4-5 कंपैक्ट रडार लगाने के लिए जल्द ही स्थानों का चयन किया जाएगा. आपको बता दें कि दोनों विभागों के बीच पहले भी 5 वर्षों के लिए साझा करार हुआ था. अब एक बार से 5 वर्षों के लिए समझौता को आगे बढ़ाया गया है. सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा ने बताया कि एमओयू प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा. प्रदेश के आम लोगों को बारिश और आपदा की सटीक जानकारी मिल सकेगी.


Mussoorie News: कुमाऊं के कमिश्नर के भाई की कार से चोरी, 200 से ज्यादा CCTV कैमरे चेक करने के बाद पकड़े गए चोर


मौसम की सटीक जानकारी मिलने से प्राकृतिक आपदा का अलर्ट मिल जाएगा


रंजीत सिन्हा ने कहा कि उपकरण खरीदने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के पास पूरा बजट है और एमओयू के जरिए जल्द से जल्द उपकरण भी खरीदे जाएंगे. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में बारिश और आपदा की लोगों को सही जानकारी मिलना महत्वपूर्ण है. उसके उसके लिए दोनों विभागों के बीच एमओयू साइन हुआ है. समझौता होने के बाद डॉप्लर रडार और टेक्नोलॉजी से संबंधित उपकरण खरीदे जाने हैं, ताकि उनका उपयोग कर तंत्र को और मजबूत किया जा सके.