Uttar Pradesh Suicide News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर घरेलू कलह के चलते एक महिला ने अपनी आठ साल की बेटी को कथित रूप से जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी कीटनाशक खा लिए, जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार (19 जून) को यह जानकारी दी.
क्षेत्राधिकारी (सिराथू) सत्येंद्र तिवारी ने यह बताया कि थाना क्षेत्र के पथरावां गांव निवासी 38 साल की सोनी देवी ने बीती रात लगभग 12 बजे अपनी आठ साल की बेटी लक्ष्मी को कथित तौर पर जहरीला कीटनाशक खिला दिया और खुद भी इसे खाकर सुसाइड कर लिया.
इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई
सत्येंद्र तिवारी ने यह बताया कि सोनी की बड़ी बेटी काजल ने अपनी दादी को मां और बहन के जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई और गंभीर हालत में मां बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की इलाज के दौरान गुरुवार को मृत्यु हो गई. तिवारी ने बताया कि मृतका के चार बच्चे- 15 साल की काजल, 13 साल के सनी, 8 साल की लक्ष्मी और 6 साल का सौरभ थे.
बीती रात फोन पर पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा
उसकी बड़ी बेटी काजल ने बताया कि उसके पिता कई सालों से राजस्थान के कोटा जिले में मजदूरी करते हैं और तीन महीने पहले वह घर आए थे और तीन दिन पहले वापस कोटा चले गए. उसने यह बताया कि उसके माता-पिता के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. सत्येंद्र तिवारी ने यह बताया कि बीती रात भी फोन पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और इसके बाद सोनी देवी ने लक्ष्मी को जहरीला कीटनाशक खिला दिया और इसके बाद खुद भी कीटनाशक खा लिया.
यह भी पढ़ें -
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की आहट! चार जिलों के डीएम समेत 31 IAS, 24 PCS के तबादले, देखें पूरी लिस्ट