Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बरेली की विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, विजिलेंस टीम ने औषधि विभाग के सहायक आयुक्त मनु शंकर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. औषधि विभाग के सहायक आयुक्त मनु शंकर एक मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति देने के बदले 35,000 रुपये रिश्वत मांग रहे थे.  संभल निवासी एक व्यक्ति से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत विजिलेंस टीम को मिली थी. इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

शिकायतकर्ता ने रिश्वत दो बार में देने का वादा कर लिया था. इसके बाद विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता को 15,000 रुपये एडवांस रिश्वत देने के लिए भेजा. सहायक आयुक्त ने जैसे ही यह रकम ली, टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान टीम ने सहायक आयुक्त के पास से 1,30000 रुपये भी नकद बरामद किए हैं. इसके अलावा 1,00,000 रुपये के दो अलग-अलग लिफाफे भी मिले, जो संदिग्ध रूप से रिश्वत की ही रकम मानी जा रही हैं. गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम मनु शंकर को मुरादाबाद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्यालय से सिविल लाईन थाने ले गई और वहां आमद दर्ज कराने के बाद सीधे बरेली स्थित विजिलेंस थाना भेज दिया. 

विजिलेंश टीम गिरफ्तार सहायक आयुक्त से कर रही पूछताछबरेली विजिलेंस एसपी अरविंद कुमार यादव ने इस पूरे मामले की पुष्टि की और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को जानकारी दी है.  मुरादाबाद मंडल के औषधि विभाग के सहायक आयुक्त मनु शंकर को विजिलेंस टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने के बाद औषधि विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सहायक आयुक्त मनु शंकर के पास से एक लाख 30 हजार रुपये कैश भी बरामद हुआ है जिसके बारे में विजिलेंस टीम गिरफ्तार सहायक आयुक्त मनु शंकर से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: बाप का, दादा का...लिया बदला, वाराणसी हत्याकांड की दिल दहलाने वाली कहानी, 25 साल पुराना था दर्द