Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) में पढ़ने वाली बिहार की एक छात्रा ने पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. छात्रा बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ती है और उसने एक सोसाइड नोट भी छोड़ा है. छात्रा को यूनिवर्सिटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. छात्रा के परिवार वालों को सूचना दे दी गयी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके की है. इससे पहले भी इस यूनिवर्सिटी में कई छात्राएं आत्महत्या कर चुकी हैं. करुणा नाम की यह छात्रा बिहार के मधुबनी जनपद की रहने वाली है. छात्रा ने यूनिवर्सिटी बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में हड़कंप मच गया. छलांग लगाने के बाद साथी छात्रों ने खून से लथपथ बीटेक की छात्रा को यूनिवर्सिटी स्थित टीएमयू अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
सुसाइड नोट भी मिला
करुणा टीएमयू में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा है, जो कि मधुबनी जिले के नागनिया ग्राम की निवासी है. पांचवी मंजिल से छलांग लगाने से पहले छात्रा करुणा ने अपनी रुममेट को एक सुसाइड नोट भी दिया था जो उसने वार्डन को दिया. जिसे पुलिस को दे दिया गया है. इस घटना के सामने आने के बाद टीएमयू प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि करुणा कुमार ने आज दोपहर 12 बजे पांचवी मंजिल के इंजीनियर कक्ष की खिड़की से छलांग लगा दी थी. जिसका इलाज टीएमयू में चल रहा है.
टीएमयू फिर एक बार सवालों के घेरे में
पाकबड़ा पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया है. छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा है. जो कि थाना पाकबड़ा पुलिस के पास है. फिलहाल इस घटना के बाद टीएमयू फिर एक बार सवालों के घेरे में है और सवाल ये भी है कि आखिर कब तक टीएमयू में स्टूडेंट्स के सुसाइड का सिलसिला जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-