मुरादाबाद: गो हत्या कर पोटलियों में मांस बांधकर ले जाने की थी तैयारी, 9 लोगों पर FIR, 3 गिरफ्तार
मामले पर जानकारी देते हुए मुरादाबाद के मुरादाबाद के एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस को जैतवाडा के जंगलों में गौवंशीय पशु की हत्या की सूचना मिली थी.

Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गो हत्या के मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर जैतवाडा में कुछ लोगों द्वारा गौवंशीय पशु की हत्या कर दी गई. इसके बाद इन लोगों ने मांस को पोटलियों में भर कर रख दिया था.
यहां के एक किसान की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया जबकि 6 लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. कुन्दरकी के अहमदनगर जैतवाडा के रहने वाले विजयपाल खेती किसानी करते हैं. जंगली जानवरों से अपनी फसल की सुरक्षा करने के लिए अक्सर रात में खेतों पर जाते हैं.
देर रात भी विजयपाल अपने भाई राजपाल और भतीजे अजय के साथ खेतों पर गए हुए थे. जहां पर जंगल से अजीब आवाजें आने पर किसानों ने वहां जाकर देखा तो कुछ लोग वहां बैठे थे जो कि गौवंशीय मांस को पोटलियों में बांध कर ले जाने की फिराक में थे. विजयपाल के मुताबिक जैसे ही हम लोग वहां पहुंचे तो सारे लोग वहां से भाग गए. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
मुरादाबाद में नगर निगम ने सड़क पर नहीं लगने दिया मंगल बाजार, स्थानीय लोगों ने किया विरोध
क्या बोली पुलिस
पुलिस ने मौके से पहुंचकर पोटलियों में बंधा हुआ मांस जब्त कर लिया है, साथ ही मौके से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी पुलिस को मिली है. वहीं मामले पर जानकारी देते हुए मुरादाबाद के मुरादाबाद के एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस को जैतवाडा के जंगलों में गौवंशीय पशु की हत्या की सूचना मिली थी.
तत्काल मौके पर पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना किया गया, वहां से कुछ पोटलियों को कब्जे में लिया गया है. जिसमें मांस भरा हुआ था. एक मोटरसाइकिल भी पुलिस को मौके से मिली है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तीन लोग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















