Moradabad Religious Conversion Controversy: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में धर्म परिवर्तन को लेकर उस समय हंगामा हो गया जब एक वैन में चर्च जा रही महिलाओं को आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया. आरोप लगाया कि इन सभी को ढाई-ढाई लाख रुपये और शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए चर्च ले जाया जा रहा था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नगर कार्यवाह गोविंद राम ने बताया कि गोविंद नगर के ब्रजधाम कालोनी में पिछले काफी समय से हिंदुओं को ईसाई बनाने की मुहिम चल रही है.


उन्हें शादी-ब्याह के लालच और रकम देकर हिंदू से ईसाई बनाया जा रहा है. अभी तक हमारी नजर में 4-5 परिवार ऐसे आए हैं जो हिंदू से ईसाई बन चुके हैं. सुबह हमें संघ की शाखा में सूचना मिली थी कि हर रविवार को चर्च से एक वैन आती है. उसमें लोगों को लालच देकर चर्च ले जाया जाता है. फिर धीरे-धीरे उन्हें ईसाई बनने के लिए प्रेरित किया जाता है और कई परिवार हिंदू से ईसाई भी बन चुके हैं. जब घर के मर्द अपने कामों पर चले जाते हैं तो ईसाई मिशनरी से जुड़ी महिलाएं घरों में आती हैं और हिन्दू महिलाओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर उन्हें हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहती हैं.


संघ पदाधिकारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया
संघ के नगर कार्यवाह गोविंद राम ने बताया कि रविवार (24 सितंबर) को सुबह करीब 5:30 बजे ब्रजधाम कालोनी में संघ की श्रीराम शाखा लगी हुई थी. तभी सूचना मिली कि गोविंद नगर ब्रजधाम कालोनी से एक वैन कुछ महिला, बच्चों और पुरुषों को लेकर चर्च जा रही है. सूचना मिलते ही नगर कार्यवाह गोविंद राम, नगर सह कार्यवाह विक्रम सिंह और बाकी संघ पदाधिकारी व कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंच गए. इन लोगों ने वैन को रुकवा लिया. इस दौरान कुछ लोग वैन से उतरकर चले गए. जबकि बाकी को संघ पदाधिकारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हंगामे के बाद गोविंद नगर ब्रजधाम कॉलोनी में 5 मकानों पर ताले लटके हैं. ये वही पांच परिवार हैं, जिनके धर्म बदल लेने का दावा आरएसएस पदाधिकारियों ने किया है. हंगामे के बाद इन परिवारों में रहने वाले लोग आनन फानन में अपने घरों में ताले लगाकर कहीं चले गए हैं. 


मामले में पुलिस छानबीन कर रही है
इंस्पेक्टर कटघर तेजवीर ने रविवार सुबह ब्रज धाम कालोनी से कुछ महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है. इंस्पेक्टर ने कहा कि, हमने सुबह हुए हंगामे के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. लेकिन पूछताछ में इन लोगों ने कहा है कि वह अपनी मर्जी से चर्च जाते थे. किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की है. इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले में अभी छानबीन चल रही है और कोई एक्शन नहीं लिया गया है. 


रुपये और ब्याह शादी का लालच दिया गया था
वहीं आरएसएस नगर कार्यवाह गोविंद राम का कहना है कि मौके से पकड़ी गई महिलाओं में दो महिलाएं वो भी हैं जो लालच देकर धर्म परिवर्तन की मुहिम चल रही थीं. संघ के नगर कार्यवाह गोविंद राम ने कहा कि हम किसी कीमत पर भी लालच देकर चलाए जा रहे धर्म परिवर्तन के खेल को नहीं चलने देंगे. हमें सूचनाएं मिल रही थीं कि काफी दिन से ये खेल चल रहा है. किसी को ढाई लाख रुपये तो किसी को ब्याह शादी का लालच दिया गया था. हमने इस मामले में एक्शन लिया है आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. संघ के नगर सह कार्यवाह विक्रम सिंह ने बताया कि लालच देकर लोगों को ईसाई बनाने का खेल काफी समय से चल रहा था.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'बीजेपी याद रखे, नौजवान का गुस्सा...', अखिलेश यादव का बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला