Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 4 जनवरी को मझोला थाना क्षेत्र के हिमांशु वर्मा के साथ जेवरात व चांदी के पाजेब की लूट हुई और 1 हफ्ते बाद ही 11 जनवरी को सर्राफा व्यापारी अक्षय वर्मा के साथ अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया. पुलिस ने अब इस मामले में खुलासा किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को मझोला थाना क्षेत्र निवासी हिमांशु वर्मा के साथ सोने के जेवरात व चांदी के पाजेब लूट लिए गए थेय इन दोनों घटनाओं को एक ही गैंग ने अंजाम दिया था. इन मामलों की जांच के लिए प्रभारी निरीक्षक एसओजी और सर्विलांस की टीम को लगाया गया.
इसके अलावा सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी सर्राफा व्यापारी अक्षय वर्मा के साथ 11 जनवरी को तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा 7 किलो चांदी के जेवरात व कुछ सोने के जेवरात और 6 हजार रुपए लूट कर फरार होने का मामला समने आया था.
अमित और अनीता को पुलिस ने किया गिरफ्तारपुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों अमित कटारिया और अनीता को मंगलवार को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. अन्य दो आरोपी राजू उर्फ राजेश और राजा दोनों आरोपियों में से राजू उर्फ राजेश 2 सप्ताह पहले से ही जेल में बंद हैं. हालांकि एक आरोपी राजा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 ग्राम सोने के जेवरात साढ़े 4 किलोग्राम चांदी के जेवरात 5 मोबाइल एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया है.
इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि 11 जनवरी को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरथला में एक सर्राफा व्यापारी जो अपनी दुकान खोलने जा रहे थे. उनके साथ मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने लूट कर ली थी. उनसे 7 किलो के आसपास चांदी और कुछ ग्राम के सोने के जेवरात और 6 हजार रुपए के करीब नकदी की लूट हुई.
IPS बबलू कुमार ने दी यह जानकारीIPS बबलू कुमार ने बताया कि घटना में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया साथ ही साथ कई टीमें इस घटना की जांच के लिए लगाई गई थी. घटना में कुल 3 अभियुक्त शामिल थे. जिसमें मुख्य अभियुक्त अमित मंगलवार को गिरफ्तार हुआ है. इसके साथ दूसरे अभियुक्त की पत्नी अनीता भी गिरफ्तार की गई है. इन दोनों की निशानदेही पर साढ़े 4 किलोग्राम चांदी और करीब 20 ग्राम सोने के जेवरात सहित अन्य माल बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि तीसरा अभियुक्त नोएडा का है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. एक अन्य अभियुक्त राजू काशीपुर का रहने वाला है. वह कुछ मुकदमों में अमरोहा से 2 सप्ताह पहले जेल गया है. उसकी भी रिमांड लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी. राजू के खिलाफ करीब 18 तो वहीं अमित पर तकरीबन 9 मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:
Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को जमानत मिली, क्या जेल से आएंगे बाहर?