UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की पुलिस का "ऑपरेशन लंगड़ा" लगातार जारी है. बीती रात मुरादाबाद में पुलिस और गौकशी के तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों  तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिस से वह घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों और उनके एक साथी सहित 3 आरोपी बदमाशो को गिरफ्तार किया है. घटना मुरादाबाद के थाना मूंडापांडे इलाके की है. 

बीती रात मूंडापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर उर्फ खड़क गांव के जंगल में गौवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया था. मौके पर पहुंचे गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. इसी क्रम में जब पुलिस ने चेकिंग शुरू की, तो तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में अशरफ और बशीर नाम के दो बदमाशों के पैरों में पुलिस की गोली लगी, जबकि तीसरे बदमाश सद्दाम उर्फ कलुआ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

चेकिंग के दौरान हुई फायरिंग

मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गोकाशी करने वालो की पुलिस तलाश कर रही थी कि एक मोटर साइकिल पर तीन लोग जाते हुए दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के टांग में पुलिस की गोली लगी, जिससे वह घायल हुए और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनके तीसरे साथी को पुलिस ने कांबिंग कर गिरफ्तार कर लिया.

गौकशी का आरोप कुबूला 

गिरफ्तार किए गए बदमाश अशरफ और बशीर बायपुर गांव के रहने वाले हैं, और उनका तीसरा साथी सद्दाम खड़क गांव का निवासी है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहे और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं. घायल बदमाशों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पकड़े गए तीनों बदमाशों ने बीती रात हुई गौकशी की वारदात को कबूल भी कर लिया है.