सहारनपुर के एडीएम द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का बयान सामने आया है. इकरा हसन ने कहा, "आज के हालात में नौकरशाही हावी हो गई है. इन अधिकारियों के आचरण पर कोई लगाम नहीं है; वे किसी की नहीं सुनते, और सिर्फ़ अपनी मनमानी करते हैं. यह पूरी तरह से लोकतंत्र के मूल्यों के ख़िलाफ़ है, हम इसके ख़िलाफ़ पूरी तरह खड़े हैं. मेरे साथ जो हुआ, वह इसी व्यवहार का एक उदाहरण है." 

Continues below advertisement

सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि, "सहारनपुर में जो मेरे साथ हुआ है हम उसके खिलाफ आवाज उठाए हैं. साथ ही इस मामले में कार्रवाई के लिए प्रयास कर रहे हैं. अफसरशाही पर अंकुश लगना चाहिये, मान सम्मान सबका रहना चाहिये. साथ ही जनता के कामों में कमी नहीं होनी चाहिये."

'मेहनत के दम पर जीतेंगे 2027 विस चुनाव'

सपा सांसद ने आगे कहा कि, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. पार्टी ने जिस तरीके से साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन किया है, उससे संकेत अच्छे मिल रहे हैं. सब लोग को एक साथ लेकर आज कार्यक्रम हुआ, उससे संगठन मजबूत होगा. यह भी कहा कि उम्मीद है कि मेहनत करने से हम लोग 2027 विधानसभा चुनाव अवश्य जीतेंगे. मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सपा सांसद इकरा हसन ने कहा, "आज का कार्यक्रम एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे संविधान स्तंभ दिवस पर केंद्रित था."

Continues below advertisement

ये था पूरा मामला

दरअसल, बीते दिनों कैराना सांसद इकरा हसन सहारनपुर की छुटमलपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एडीएम प्रशासन से मुलाकात के लिए गईं थीं. इस दौरान एडीएम ने इकरा के साथ मौजूद छुटमलपुर की नगर पंचायत अध्यक्ष को किसी मामले में डांट लगा दी. सपा सांसद इकरा हसन के हस्तक्षेप करने पर एडीएम संतोष बहादुर ने इकरा हसन को कथित रूप से अपने कार्यालय से बाहर निकलने के लिए कहा था.