Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रदूषण फैला रही अवैध रूप से संचालित पीतल भट्टियों को प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने सील कर दिया. जिलाधिकारी के आदेश पर जिला पर्यावरणीय समिति द्वारा क्षेत्र में चल रही अवैध भट्टियों के संचालन पर शिकंजा कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारियों की मौजूदगी में दो इकाइयों को सील किया गया. वहीं अवैध रूप से चल रही कई इकाइयों के संचालक मौके से भाग निकले.अधिकारियों ने कहा कि एक भी अवैध इकाई संचालित होने नहीं दी जाएगी.

डीएम अनुज सिंह के आदेश पर गठित पर्यावरणीय समिति द्वारा मुरादाबाद शहर में रामगंगा नदी के तटीय क्षेत्र भोजपुर, लालबाग, नवाबपुरा, बरवलान में अवैध रूप से संचालित भट्ठियों में ई-कचरा जलाने वाली भट्ठियों पर कार्रवाई की गई. संभागीय परिवहन विभाग, विधुत विभाग, नगर निगम मुरादाबाद, उप प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुरादाबाद के अधिकारियों द्वारा कोतवाली मुगलपुरा के पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया. बरवलान क्षेत्र में संयुक्त सघन चेकिंग अभियान में अवैध रूप से रूप से संचालित दो इकाइयों को सील किया गया. जिसके बाद टीम लालबाग में स्थित ई-वेस्ट भट्टियों की चैकिंग करने पहुंची लेकिन कार्रवाई होते देख अवैध रूप से भ‌ट्टी चलाने वाले संचालक भाग निकले. 

कार्रवाई से पीतल कारोबारियों में हड़कंपइन अवैध पीतल भट्ठियों पर कार्रवाई से पीतल कारीगरों में हड़कंप मचा हुआ है. शहर में ज्यादातर पीतल भट्ठियां कोयले से ही ऑपरेट हो रही हैं, जो हवा में जहर घोल रही हैं. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के असिस्टेंट इंजीनियर महेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में आरटीओ, नगर निगम और बिजली विभाग को भी शामिल किया गया है. बरवलान इलाके में चल रही दो अवैध भट्ठियों को टीम ने सील कर दिया है. महेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि इन अवैध भट्ठियों से वातावरण में प्रदूषण फैल रहा था.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ पर नगीना सांसद चंद्रशेखर ने मांगा इस्तीफा! कहा- सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं