मुरादाबाद में एमडीए की प्रवर्तन टीम ने भारी फ़ोर्स के साथ गलशहीद थाना इलाके में पहुंचकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी के व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की दुकानों को बिना नक़्शे के बन रहा अवैध निर्माण बताते हुए सील करने की कोशिश की. जिस पर पूर्व मंत्री और उनके बेटे मौके पर पहुंच गये और पुलिस के सामने ही सीलिंग की कार्रवाई का विरोध करते हुए एमडीए टीम को धमकी दे डाली. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम पूरा मुरादाबाद शहर बंद करा देंगे और अब कांग्रेस के प्रदर्शन सिर्फ एमडीए के खिलाफ होंगे. कांग्रेस नेता की धमकी का यह वीडियो वायरल हो गया.

एमडीए की सचिव अंजू लता ने बताया कि आज प्रवर्तन टीमों ने दो बड़ी कार्रवाई की हैं. गलशहीद थाना इलाके में भूड़े के चौराहे के पास हाजी इकराम कुरैशी के द्वारा अवैध व्यवसयिक काम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा था, उसका प्राधिकरण से कोई नक्शा पास नहीं था, न ही किसी प्रकार की कोई अनुज्ञा ली गयी थी. इसलिए इसे सील किया गया है. इसके अलावा भी दो अन्य अवैध निर्माणों को सील और ध्वस्त किया गया है. 

एमडीए ने गुमराह कर की कार्रवाई- कांग्रेस नेता

इस मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी ने कहा कि वह मकान हमारा नहीं है एमडीए ने मेरे नाम का मकान बता कर मुझे नोटिस दिया और वह मकान सील कर दिया. एमडीए उसे मेरा मकान बता रहा है तो एमडीए वह मकान मुझे दिला दे वह संपत्ति मेरी नहीं है मुझे बदनाम करने के लिए यह कार्रवाई गुमराह कर की गयी है, मैं एमडीए के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजूंगा. 

हाजी इकराम कुरैशी के बेटे हाजी जुनैद इकराम उर्फ़ बंटी ने बताया कि भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंची एमडीए की टीम ने हमारे पड़ोसी के मकान पर मेरे पिता के नाम का नोटिस चस्पा कर उसे सील कर दिया. जिस पर मैंने एमडीए वालों से पूछा की आपने ऐसा क्यूँ कर दिया तो उन्होंने कहा की हम एमडीए से हैं कुछ भी कर सकते हैं.

'एमडीए वाले हमारे खिलाफ कर रहें षड्यंत्र'

धमकी वाले वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये एमडीए वाले हमारे किसी विरोधी से मिलकर हमारे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. बिना वजह मेरे पिता का नाम बदनाम करने के लिए उनके नाम से नोटिस जारी कर चस्पा किया और भवन सील किया.

कांग्रेस नेता के बेटे ने कहा, "अब हम एमडीए के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे, क्यूंकि यह मकान हमारा नहीं है. एमडीए साबित करें कि यह मकान हमारा है, वर्ना अब हम उनके खिलाफ मानहानि का केस करेंगे."