Moradabad News Today: मुगल शासक औरंगजेब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई हिंदू संगठनों समेत अन्य लोगों ने औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर बड़े स्तर आंदोलन की चेतावनी दी है. इस बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम औरंगजेब की कब्र के बचाव में सामने आए हैं. इसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. 

कल्कि धाम के सर्वे सर्वा आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि किसी की कब्र तोड़ने की इजाजत सनातन धर्म नहीं देता है. उन्होंने कहा कि मुर्दों से लड़ना सनातन नहीं सिखाता है, सनातन धर्म उन सभी आत्माओं का सम्मान करता है जो धरती से जा चुकी हैं, जो मर चुके हैं. हम दुश्मन का भी अपमान नहीं करते. 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, "आत्मा धर्म और लिंक से परे है, हम सभी आत्माओं का सम्मान करते हैं. किसी के दिल और आत्मा को दुखाना भारत की संस्कृति के खिलाफ है." उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कई हिंदू संगठन मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं.

राहुल गांधी पर गंभीर आरोपसामना के लेख पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना (UBT) सांसद संजय राऊत पर गंभीर आरोप लगाए. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "राहुल गांधी के साथ मिलकर संजय राऊत नया पाकिस्तान बनाना चाहते हैं."

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया कि "साल 2027 से पहले होगा कांग्रेस का एक और विभाजन होगा." उन्होंने कहा, "कांग्रेस वर्किंग कमेटी राहुल गांधी को पार्टी से निकालने का प्रस्ताव पास करे, तभी कांग्रेस बच सकती है." आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें सियासत विरासत में मिली है, अमानत में खयानत कर रहे हैं.

हिंदूवादी संगठनों ने दी चेतावनीदरअसल, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो बाबरी की तर्ज पर कारसेवा करेंगे. इससे पहले विधानमंडल सत्र के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी औरंगजेब की कब्र को लेकर बयान दिया था. इसके उलट सपा नेता अबु आजमी ने मुगल शासक की तारीफ की थी. जिसके बाद औरंगजेब को लेकर विवाद शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें: UP Police रिजल्ट में पंकज पांडे की भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, अब बोर्ड ने दी सफाई