UP News: मुरादाबाद में मुस्लिम से हिंदू बनने की चाहत रखना युवक को भारी पड़ गया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को जेल भेज दिया. युवक शादीशुदा होने के बावजूद हिंदू लड़की से प्यार करता था और शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने की सूचना जिलाधिकारी को दी थी. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया. मामले की जांच में पति पत्नी और वो का एंगल सामने आया. पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई.


हिंदू प्रेमिका के साथ शादी का सपना टूटा


अब मुस्लिम से हिंदू बनने चले युवक को न प्रेमिका मिली और न ही पत्नी. उल्टे जेल की हवा खानी पड़ रही है. मामला मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना इलाके का है. मुगलपुरा थाना इलाके के रहने वाले आमिर अली ने जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को शपथ पत्र दिया. शपथ पत्र में उसने बताया कि मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू धर्म में आस्था रखने लगा है और धर्म परिवर्तन के बाद नाम आमिर अली से अमित महेश्वरी रखना चाहता है. उसने बताया कि बिना किसी दबाव के धर्म परिवर्तन करने की इच्छा है.


शपथ पत्र मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हुआ और पुलिस को जांच करने का आदेश दे दिया. घर पहुंचने पर पुलिस को आमिर अली फरार मिला. पुलिस ने आमिर अली के दरवाजे पर सुरक्षा लगा दी. जांच में पता चला की युवक पहले से विवाहित है और एक बेटी का पिता भी है. पुलिस को आमिर अली की पत्नी गुल अफशा ने बताया कि दोनों की शादी फरवरी 2022 में हुई थी. पत्नी के मुताबिक पति का 2014 से अलीगढ़ की शुभांगी माहेश्वरी नामक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है.


पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया हवालात


प्रेमिका से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन का नाटक कर पति पत्नी और बेटी को छोड़ फरार हो गया है. आमिर अली की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस ने गुल अफशा की शिकायत पर मुगलपुरा थाने में आमिर अली और परिवार के 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न, जालसाजी, मारपीट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होने के बाद आमिर अली को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेशी के बाद आमिर अली हवालात पहुंच गया.


गुल अफशा ने बताया कि आमिर अली कभी भी हिंदू धर्म नहीं अपना सकता. कट्टर मुसलमान होने की वजह से किसी हिंदू दुकान से खाता भी नहीं है. गुल अफशा के मुताबिक आमिर अली धर्म परिवर्तन का नाटक कर रहा है. उसकी मंशा अलीगढ़ में रहने वाली हिंदू प्रेमिका शुभांगी महेश्वरी से शादी करना, लव जिहाद के आरोप और पत्नी से छुटकारा पाना है. गुल अफशा ने तीन महीने की बेटी को गोद में लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई.


धर्म परिवर्तन कानून का ले रहा था सहारा


उसने धर्म परिवर्तन कानून का सहारा लेकर घर बर्बाद करने वाले आमिर अली उर्फ अमित महेश्वरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. गुल अफशा की अपील है कि एक बेटी का घर बसाने के लिए क्या मुख्यमंत्री दूसरी बेटी का घर उजाड़ देंगे? गुल अफशा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आमिर को ढूंढ निकाला. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुगलपुरा थाना इलाके के आमिर नामक युवक ने धर्म परिवर्तन का प्रार्थना पत्र दिया था.


मामले की गहनता से की गयी छानबीन की तो पता चला कि आवेदक पहले से शादीशुदा है. उसका किसी अन्य लड़की से भी संपर्क में है. इसलिए अनुचित तरीके से धर्म परिवर्तन कर दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था. पत्नी ने मुकदमा मुगलपुरा थाने में दर्ज कराया था. धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराएं लगी हैं. आमिर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. 


Lok Sabha Election 2024: सुभासपा आई NDA के साथ, अब विधायक अब्बास अंसारी का क्या होगा रुख? रहेंगे साथ या छोड़ देंगे पार्टी