✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

सपा सांसद रुचि वीरा ने अपने कार्यकर्ता अब्दुल गनी की गिरफ्तारी पर दी ये सफाई, जानें क्या कहा?

उबैदुर रहमान   |  07 Nov 2024 02:21 PM (IST)

UP News: सपा कार्यकर्ता अब्दुल गनी पर फायरिंग और जमीन कब्जे के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. सपा सांसद रुचि वीरा ने आरोपों को गलत बताया है, उनका कहना है मामला बढ़ा-चढ़ाकर दर्ज किया गया है

सपा सांसद रुचि वीरा

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जमीन कब्जा करने और फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने सपा कार्यकर्ता अब्दुल गनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. अब्दुल सपा सांसद रुचि वीरा का करीबी माना जाता है. मुकदमा दर्ज होने के बाद रुचि वीरा मुरादाबाद पहुंची और उन्होंने सफाई देते हुए कहा की अब्दुल गनी मेरे कार्यकर्ता हैं और वह पार्टी के भी कार्यकर्ता हैं. उन पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वह गलत है. दो लोगो का झगड़ा हुआ था, उसमे जितना झगड़ा हुआ उतनी ही कार्रवाई होनी चाहिए थी. उस पर 307 की कार्रवाई गलत की गई है. सपा सांसद ने यह भी कहा कि अब्दुल गनी का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है, वह कोई अपराधी नहीं है.ज़मीन के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, ज़मीन किस की है और कौन उसका असली मालिक है. यह तो बैनामे के कागज से पता चलेगा. मैंने कागज नहीं देखे हैं. दूसरे पक्ष से भी मेरा कोई विरोध नहीं है. वह भी मेरे मतदाता हैं, मेरे ही लोकसभा क्षेत्र के हैं. मेरी उन से कोई नाराज़गी दुश्मनी नहीं है. लेकिन जब कोई छोटा मोटा मामला होता है तो ज़िम्मेदार व्यक्ति की ज़िम्मेदारी है कि वह अपने कार्यकर्ता की बात सुने और उसकी मदद करने की कोशिश करे. 'पुलिस अधिकारियों से बात करूंगी'उन्होंने यह भा कहा कि जिस स्तर पर झगड़ा हुआ था, उस स्तर पर मुकदमा दर्ज होता तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होती. लेकिन मुकदमा जान से मारने की कोशिश की धारा 307 में लिखी गयी है. वह ख़ुद थाने गया था अपनी बात कहने और उसे थाने में बैठा लिया गया. भोजपुर थाने में उसकी बार-बार पिटाई की गयी और बढ़ा चढ़ा कर मुकदमा लिखा गया और मारा पीटा गया.भोजपुर थाने के थाना अध्यक्ष की क्या मंशा थी, क्या कोई दुश्मनी थी या लालच था. मैं इस मामले में आला पुलिस अधिकारियों से बात करूंगी और इसमें निष्पक्ष जांच की मांग करूंगी. क्या थी पूरी घटनादरअसल मुरादाबाद के थाना भोजपुर पुलिस ने फरहान सरताज नाम के व्यक्ति की शिकायत दर्ज की थी. सपा कार्यकर्ता अब्दुल गनी और उसके साथियों सहित 6 लोगो पर प्लॉट कब्जाने की कोशिश और फायरिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब्दुल गनी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सपा सांसद रूचि वीरा की ये सफ़ाई सामने आई है. मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया की भोजपुर थाने में फरहान सरताज की शिकायत पर अब्दुल गनी और उसके साथियों के खिलाफ़ मारपीट व फायरिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: यूपी रोडवेज के 15 बस डिपो निजी कंपनियों के हवाले, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

Published at: 07 Nov 2024 02:20 PM (IST)
Tags: Moradabad news UP News Ruchi Veera
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • सपा सांसद रुचि वीरा ने अपने कार्यकर्ता अब्दुल गनी की गिरफ्तारी पर दी ये सफाई, जानें क्या कहा?
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.