UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि परीक्षा देकर स्कूल से वापस लौट रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई. वहीं छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो उसे रास्ते में रोककर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया. छात्रा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


मामला जिले के कांठ थाना इलाके के गांव सिरसा ठाठ का है. यहां की रहने वाली एक छात्रा कांठ के सेंट पॉल स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ती है. परीक्षा देकर लौटते समय स्कूल के गेट के सामने खड़े दो बाइक पर सवार छह मनचलों ने अश्लील हरकत की. साथ ही छात्रा से छेड़छाड़ की. छात्रा ने मनचलों को नजरअंदाज कर दिया और साइकिल लेकर घर की तरफ चल दी. छात्रा जैसे ही सूलपुर गांव से आगे निकली पीछे से आकर मनचलों ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी और धारदार हथियार से  गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.


दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


इसके बाद घटना को अंजाम देकर मनचले फरार हो गए. जानकारी के बाद घायल छात्रा को परिजन लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. मामले को लेकर एसएसपी हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांठ थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ धक्का-मुक्की और जान से मारने की कोशिश की गई, जिसमें दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें कुछ लोगों के नाम और प्रकाश में आए हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- UP News: कुशीनगर में दुकान तोड़ने पहुंचा बुलडोजर तो पार्षद ने की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप