UP News: केंद्र सरकार की युवा उद्यमियों के लिए स्टार्टअप योजना कई लोगों के लिए वरदान बन चुकी है. कुछ ऐसा ही यूपी के मुरादाबाद में देखने को मिल रहा है. तीन साल पहले तक मजदूरी कर पेट पालने वाला युवक अब करोड़ों में खेल कर कई लोगों को रोजगार दे रहा है. मुरादाबाद के रहने वाले मोहम्मद नबी कई सालों से उत्तराखंड की एक फैक्ट्री में पल्लेदारी मजदूरी का काम करते थे. तीन साल पहले उनके पिता की मृत्यु हो गयी तो उन्हें काम छोड़ कर अपने घर गांव आना पड़ गया.
मोहम्मद नबी ने अपना खुद का काम करना चाहा, तो पैसे की समस्या सामने आ गयी, तब किसी ने बताया कि जिला उधोग केंद्र से युवा उधमियों को स्टार्टअप योजना के तहत कारोबार शुरू करने के लिए सरकारी योजना के तहत बैंक से लोन दिलाया जा रहा है.
गांव में लगाया कोल्हू
मोहम्मद नबी ने वहां जाकर 25 लाख के लोन के लिए आवेदन किया और जिला उधोग केंद्र के अधिकारियों की मदद से बैंक से उसे 25 लाख का लोन मिल गया. गांव में अपनी पैत्रक ज़मीन पर उन्होंने सरसों के तेल का कोल्हू लगाया, तो इसके लिए सरकारी योजना के तहत उन्हें ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग की तरफ से मुफ्त में मिला और उन्हें अपना कारखाना लगाने के लिए सरकारी विभागों से सहयोग मिला. जिससे उन्होंने अपना खुद का कारोबार खड़ा कर दिया.
चार करोड़ का है कारोबार
अब वह साल में 4 करोड़ का कारोबार कर रहे हैं. 10 लोगों को वह खुद रोजगार दे रहे हैं और इन सब के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते नहीं थकते. उनका कहना है की मोदी सरकार की वजह से ये सब मुमकिन हो पाया. कहीं कोई रिश्वत नहीं देनी पड़ी और न ही कहीं कोई परेशानी नहीं हुई, बल्कि बैंक के लोन पर उन्हें सरकार से सब्सिडी भी मिली है.
मोहम्मद नबी का कहना है की मोदी सरकार में कारोबारियों के लिए अच्छा माहौल बना है और यूपी में योगी सरकार की बेहतर कानून व्यवस्था से अपराधियों का भी डर कम हुआ है. अब कारोबार करने में कोई परेशानी नहीं है, बल्कि अब वह अपने इस कारोबार को और आगे बढ़ाने के लिए बड़ी फैक्ट्री लगाने की तैयारी कर रहे हैं.
खुद का तेल ब्रांड बनाया
नबी ने बताया कि वह गांव में ही अपने कारखाने में सरसों का शुद्ध तेल हिमशिला के नाम से तैयार करते हैं. तेल की क्वालिटी अच्छी होने के कारण उनके तेल की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आसपास के जनपदों में अपने तेल की सप्लाई करते हैं और आज अपने इस कारोबार से खुश हैं.
इस युवा उद्यमी का कहना है कि मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया, जीएसटी और मुद्रा योजना जैसे प्रयासों से हम जैसे नये कारोबारियों को काफी अच्छे अवसर मिल रहे हैं.