Moradabad News: मुरादाबाद में एमडीए ने हाइवे किनारे अवैध रूप से निर्माण कराकर संचालित हो रहे ढाबों, बिरयानी सेंटर और टी स्टालों को बुलडोज़र से ध्वस्त करा दिया. इस कार्रवाई में बीजेपी नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद वीर सिंह एडवोकेट और आरएलडी नेता एवं पूर्व विधायक जाहिद हुसैन अंसारी के अवैध निर्माण भी शामिल है. हालांकि, पूर्व सांसद वीर सिंह का कहना है कि छह माह पहले एमडीए का नोटिस मिला था, तभी जवाब दाखिल कर ढाबा खाली करा दिया गया था. सिर्फ छोटी सी ट्यूबवेल की कोठी बची थी.
दरअसल प्राधिकरण को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि टीएमयू के आसपास दिल्ली रोड पर बिना किसी अनुमति के व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं. इन दुकानों के लिए ना तो नक्शा पास कराया गया था, न ही किसी प्रकार की अनुमति ली गई थी. इसी तरह जुबली सोया चाप ढाबा बीजेपी नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य वीर सिंह एडवोकेट व राम बाबू द्वारा अवैध तरीके से निर्मित किया गया था. वहीं राष्ट्रीय लोकदल के नेता एवं पूर्व विधायक जाहिद व इमरान आदि द्वारा ग्राम पाकबड़ा दिल्ली रोड पर लगभग 300 वर्ग मीटर भूमि पर पूर्व में बनाए गए दो कमरे, एक बरामदा एवं टीन शेड का अवैध निर्माण बिना नक्शे के कराया गया था. एमडीए की प्रवर्तन टीम ने इन सभी दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.
पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाईएमडीए की कार्रवाई से पहले दुकानों में रखा सारा सामान हटाने का समय भी दिया गया, जिसके बाद प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया. प्रवर्तन कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में की गई ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. इस दौरान कई ढाबा संचालकों की ग्रीन बेल्ट को लेकर एमडीए के अधिकारियों से बहस और नोकझोक भी हुई.
सबसे पहले बागड़पुर कट के समीप लंबरदार होटल को बुलडोजर से ढहाया गया, उसके बाद मस्जिद के बराबर में ज्ञानि ढाबे पर तोड़फोड़ की गई. इसके बाद बिस्मिल्लाह होटल, अहमद बिरयानी सेंटर, जुबली ढाबा, चाय की कैंटीन सहित सभी पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़ कर दी गई. भारी संख्या में जमा हुई भीड़ को पुलिस ने जमीन पर लाठियां फटकार कर तितर बितर किया.
कार्रवाई में ये अधिकारी रहे शामिलइस दौरान एमडीए से अवर अभियंता, राजन सिंह, शिव प्रकाश शुक्ला, गिरीश पांडेय, धर्मेंद्र, अथर आदि मौजूद रहे. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने टीएमयू के आसपास सभी अवैध ढाबों और होटलों और अवैध निर्माणों पर बुलडोज़र की कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें: जीजा की वजह से कलह! संभल में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, काट डाला पति का प्राइवेट पार्ट