यूपी के मुरादाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक आयरन फैक्ट्री मालिक फुरकान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फुरकान ने फांसी उस वक़्त लगाईं जब जुमे की नमाज में सभी कारीगर गए हुए थे. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूछताछ शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबी गागन मैनाहेर निवासी फुरकान आयरन फैक्ट्री चलाते थे. जुम्मे के दिन फैक्ट्री खाली थी, क्योंकि कर्मचारी नमाज़ के लिए छुट्टी पर थे. फुरकान अकेले ही फैक्ट्री में पहुंचे और कुछ देर बाद उनकी मौत की खबर आ गई. स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री के गेट पर संदिग्ध हालात देख पुलिस को सूचना दी.
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. गेट खुलवाकर अंदर दाखिल होने पर उन्होंने फुरकान का शव रस्सी के फंदे से झूलता देखा. यह नज़ारा देखकर सभी सन्न रह गए. फौरन फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जो शव और घटनास्थल की हर एंगल से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने शुरू की जांच
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि गांगन मैनाठेर स्थित आयरन फैक्ट्री में मालिक फुरकान ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है. यदि तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर आगे की जांच होगी.
आर्थिक तंगी की चर्चा
फुरकान की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग दबी ज़ुबान में अलग-अलग कारण गिनाते दिख रहे हैं. कोई इसे आर्थिक दबाव बता रहा है, तो कोई पारिवारिक कलह. हालांकि, असली वजह का पता पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा. जुम्मे के दिन फैक्ट्री खाली रहने से किसी ने रोकने-टोकने की कोशिश भी नहीं की, जिससे यह घटना और भी रहस्यमयी हो गई है.