Moradabad Goods Train Accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार (11 मई) की सुबह एक रेल हादसा हो गया. दिल्ली से लखनऊ वाली रेलवे लाइन पर दौड़ रही मालगाड़ी जब मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में रामगंगा नदी पर बने पुल पर पहुंची, तो अचानक से दो हिस्सों में बंट गई. इस दृश्य को देख राहगीरों मे भय का माहौल पैदा हो गया. हादसा देखते ही आसपास को लोग वहां इक्ट्ठा हो गए.
हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया. सूचना पाकर स्टेशन मास्टर ओर इंजीनियर्स की टीम घटनास्थल पर पहींची और वहां पहुंचकर कड़ी मशक्कत से और ट्रैक की मरम्मत कर मालगाड़ी को रवाना किया. इस दौरान आधे घंटे तक दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित रही.
आधे घंटे तक पुल पर फंसे रहे डिब्बेस्थानीय शोभित कुमार ने बताया कि रामगंगानदी के पुल पर से एक मालगाड़ी गुजर रही थी. अचानक उसके चार से पांच डिब्बे छूट गए और बाकी की ट्रेन आगे चली गई. करीब आधे घंटे तक डिब्बे पुल के अंदर ही खड़े रहे. आधे घंटे तक रेलवे गार्ड लगातार अधिकारियों को फोन करते रहे. बाद में रेलवे के अधिकारी आए और ट्रेन को जोड़ा. फिर मालगाड़ी चली गई.
कपलिंग टूटने की वजह से बंट गई मालगाड़ीगार्ड ने रेलवे अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी कि मालगाड़ी की कपलिंग टूटने की वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इंजन सहित कुछ डिब्बे आगे चले गए, जबकि गार्ड के डिब्बे सहित कुछ वैगन पुल पर ही खड़े रहे गए. करीब 30 मिनट बाद घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी और स्टाफ के सदस्य आए और कपलिंग जोड़ी गई. इसके बाद मालगाड़ी को मुरादाबाद जंक्शन के लिए रवाना किया गया. यह गाड़ी बिहार से चलकर मुरादाबाद आ रही थी.
यह भी पढ़ें: मजाक में 'मोटू' कहने पर भड़का शख्स, दो लड़कों को मार दी गोली, दोनों गंभीर घायल