मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक बार फिर राम मंदिर निर्माण के नाम पर कथित हिन्दू संगठनों के नेताओं की तरफ से फर्जी चंदे की रसीदें छपवाकर धन उगाही करने का मामला सामने आया है. राम मंदिर निधि समर्पण समिति से जुड़े प्रभात गोयल ने हिन्दू संगठनों से जुड़े चार लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में अवैध रूप से चंदा जमा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है.

कानून सजा देगा उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हुए कहा की जो लोग इस तरह के धंधे में लिप्त हैं उनकी जगह जेल में है, कानून उन्हें सजा देगा. वहीं, पुलिस का कहना की मामला दर्ज कर लिया गया है और तथ्यों की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

लोगों को जागरूक किया जा रहा है अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के लिए सहयोग राशि संग्रह को लेकर पूरे देश में हिन्दू संगठनों की तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन मुरादाबाद में राम मंदिर के नाम पर दूसरी बार अवैध रूप से चंदा जमा करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इससे पहले मझौला थाने में बीजेपी नेता की शिकायत पर राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूलने वालों पर मुकदमा दर्ज हुआ था और अब मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में एक और केस दर्ज हुआ है, जिसमें हिन्दू संगठनों से जुड़े चार लोगों को आरोपी बनाया गया है.

पहले भी सामने आ चुका है मामला पहले मझौला थाने में उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी रसीद पर राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूली करने के आरोप में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने थाना मझौला में मुकदमा दर्ज कराया था. अब एक बार फिर राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध रूप से चंदा वसूली के आरोप में मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इस बार ये मुकदमा श्री राम मंदिर निधि समर्पण समिति से जुड़े प्रभात गोयल ने कथित हिन्दू संगठन के चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है.

चार लोगों के खिलाफ मुकादम दर्ज प्रभात गोयल का कहना है कि हमें शिकायत मिली थी की कुछ लोग राष्ट्रीय बजरंग दल नाम के संगठन के जुड़े हुए हैं और वो राम मंदिर के नाम पर लोगों से चंदा वसूल रहे हैं, जिसकी उन्होंने रसीदें भी छपवा रखी हैं. विहिप की युवा इकाई बजरंग दल को बदनाम करने के लिए उस से मिलते-जुलते नाम से कुछ लोगों ने संगठन बना लिया है जो पैसा वसूलते फिर रहे हैं. हमने ऐसे चार लोगों के खिलाफ मुकादम दर्ज कराया है. विहिप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ा संगठन है उसे ही चंदा जमा करने का अधिकार है. हमने 10 रुपये, 100 रुपये और हजार रुपये की रसीद बुक छपवाई है.

अवैध व्यक्ति को चंदा न दें प्रभात गोयल का कहना है कि मुरादाबाद में लगभग 280 व्यक्तियों को ये जिम्मेदारी दी है वही धन संग्रह करेंगे अन्य कोई व्यक्ति राम मंदिर के निर्माण के नाम पर धन उगाही नहीं कर सकता है. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि राम मंदिर के नाम पर किसी भी अवैध व्यक्ति को कोई चंदा न दें.

कानूनी कार्रवाई की जाएगी मामले में यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का कहना है की हम चंदा नहीं कर रहे हैं, हम प्रति एक घर जा रहे हैं जो राम जी से अपनी भावनाएं रखता है उनसे राम मंदिर के निर्माण में सहयोग ले रहे हैं. यह चंदा नहीं है, चंदा के अर्थ दूसरा होता है, ये सहयोग है, आप चाहें एक ही रुपये दें, उनका एक रुपया ही उनकी भावनाओं को अंकित करेगा. राम मंदिर निर्माण के नाम पर कुछ लोग फर्जी तरीके का काम कर रहे हैं, जो ऐसा करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई इसलिए की जाएगी, क्योंकि ये सहयोग लेने के लिए राम मंदिर निर्माण की टुकड़ियां निर्धारित कर दी गई हैं. जो टुकड़ियों से अलग जाएगा और धन इकट्ठा करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ऐसे लोग जेल जाएंगे.

दर्ज किया गया मुकदमा इस मामले में मुरादाबाद के एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया की राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध रूप से चंदा जमा करने की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी. सिविल लाइंस थाने में मुकादम दर्ज कर लिया गया है. तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

39 महीने में बनकर तैयार होगा राम मंदिर, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बोले- नींव का काम शुरू हो गया है

केशव प्रसाद मौर्य का दावा, विधान परिषद चुनाव में अपने दम पर 10 उम्मीदवारों को जीत दिला देगी बीजेपी