Moradabad News: मुरादाबाद में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुराने मुकदमे में फैसला करने को लेकर कटघर थाना क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से छत से पथराव हुआ. वहीं, एक तरफ से पथराव के साथ ही अवैध तमंचे से 5 राउंड फायरिंग भी की गयी. मारपीट और फायरिंग में एक युवक घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की और कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया.
पुलिस के मुताबिक, कटघर थाना क्षेत्र में सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़भाग गांव के रहने वाले चांद बाबू और अफसर अली में पुराने किसी मुकदमे को लेकर रंजिश चल रही है. दोनों के घर भी घर आमने-सामने हैं. पुराने मुकदमे में फैसला करने को एक पक्ष पर दबाव बनाया जा रहा था. इसी बात को लेकर रविवार की शाम करीब 5 बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से घरों की छत से पथराव शुरू हो गया. इस दौरान चांद बाबू के पक्ष से अफसर अली के घर पर पथराव के साथ देसी तमंचे से करीब पांच राउंड फायरिंग की.
इस घटना का सामने के मकान से पूरा वीडियो बना लिया. वीडियो में दिखायी दे रहा है कि कुछ युवक अपनी छत से फायरिंग कर रहे हैं. जिसमें अफसर अली का बेटा सलीम घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और सलीम को अस्पताल पहुंचाया. वही, घटना के बारे में गांव के लोगो से पूछताछ की गई.
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिसएसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम सिरसा इनायतपुर उर्फ दौडभाग में पूर्व में शमीना पत्नी सफिया के द्वारा लिखाये गये मुकदमे में जेल में बंद शायिम के फैसले को लेकर दोनों पक्षो में लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. जिसमें दोनों पक्षों के बीच फायरिंग व पत्थरबाजी की गई. इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. गांव के लोगों ने डर के कारण अपने अपने घरों व दुकानों के दरवाजे बन्द कर लिये.
इस मामले में नाजिल, फरमान, साजिम, अरमान अली, सलमान, अरबाज, समीर, गामा, चांद, शाने आलम, सुभान अली, रेवड़ी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दस नामज़द लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया गया है. घटना में जो भी लोग शामिल हैं उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: आगरा में कुमार विश्वास ने कहा- 'बेटियों को दोस्त बनाएं, कोई और कंधा देगा तो बेटी सूटकेस में...'