यूपी के मुरादाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नया मुरादाबाद इलाके में डूडा में तैनात संविदा कर्मी हर्षित ठाकुर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को बुधवार और गुरूवार रात अंजाम दिया गया. घटना के वक्त हर्षित की लाश कार में पड़ी थी और कार का शीशा चकनाचूर था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. हर्षित अपने घर सेमहज 500 मीटर दूरी पर ही था, माना जा रहा है कि किसी जानकार ने ही वारदात को अंजाम दिया है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक गुरूवार को पुलिस को तड़के करीब 4 बजे इस घटना की सूचना मिली. हर्षित ठाकुर रात करीब 2 बजे अपने दोस्त आकाश मिश्रा को उनके घर छोड़ने के बाद अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसकी कार पर हमला किया और उसके सिर में गोली मार दी. गोली कार के बाहर से मारी गई, जिससे कार का शीशा भी टूट गया. गोली लगने के बाद हर्षित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस और फॉरेंसिक जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि हत्या की यह वारदात रात 2 बजे से तड़के 4 बजे के बीच हुई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और हर्षित के परिचितों से पूछताछ कर रही है. अभी तक परिजनों ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश

हर्षित के परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था. इस हत्याकांड ने नया मुरादाबाद के शांत और रिहायशी इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि देर रात हुई इस तरह की घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.