UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में छेड़छाड़ (Molesation) के मामले में समझौते का दबाव बनाने के लिए दबंगों ने पीड़ित युवती के भाई का गुप्तांग काट दिया. दबंगों ने युवक की बहन के साथ तीन महीने पहले छेड़छाड़ की थी. उसके पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी थी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की और दबंग लगातार समझौते का दबाव बना रहे थे. पीड़ित के पिता का आरोप है कि दबंगों ने धमकी दी थी.


पीड़िता के पिता ने कहा, 'मुझे धमकी देकर कहा गया है कि हमने 19 लाख की ज़मीन बेचीं है या तो फैलसा कर लो वर्ना हम गर्दन काट के जेल जाएंगे. खेत पर गए मेरे 11 साल के बेटे पर चाकू से हमला कर उसके गुप्तांग को काट दिया.' पुलिस ने गुप्तांग काटने के आरोप में सुमित , बंटी और बिंटू तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना भगतपुर थाना इलाके की है. मुरादाबाद के भगतपुर थाना इलाके के रहने वाले किसान के मुताबिक उनकी 14 साल की बेटी के साथ 3 महीने पहले बिंटू ने छेड़छाड़ की थी जिसकी रिपोर्ट उसने भगतपुर थाने में दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई गिरफ़्तारी नहीं की और दबंग लगातार फैसले का दबाव बना रहे थे.


आरोपियों की तलाशी के लिए दबिश दे रही है पुलिस


मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा के मुताबिक युवक के गुप्तांग काटने के मामले में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अब मुकदमे में धारा 307 बढ़ा दी गई है. पहले धारा 323 और 324 में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन गुप्तांग काटने के गंभीर मामले में जांच के बाद यह धारा 307 बढ़ाई गई है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. एसएसपी मुरादाबाद ने बताया कि इससे पहले पीड़ित परिवार ने लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया था उस मामले में चार्जशीट अदालत में पेश कर दी गई थी.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: यूपी में ओवैसी और AIMIM को बड़ा झटका, बीएसपी में शामिल होगा होगा अतीक अहमद का परिवार