Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ड्यूटी से लौट रहे दो पुलिसकर्मियों की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने दलपतपुर ज़ीरो पॉइंट के पास टक्कर मार दी. इस घटना में एक हैड कांस्टेबल राजकुमार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा सिपाही मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर भाग गया.
घटना मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके की है. मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल राजकुमार बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के ददरुआ गांव के रहने वाले थे. उनकी तैनाती मुरादाबाद के कटघर थाने की काशीपुर तिराहा चौकी पर चल रही थी. राजकुमार अपने साथी सिपाही मनोज कुमार के साथ बाइक से रफातपुर गांव में शब-ए-बरात की तैयारियों का जायजा लेने गए थे.
घायल पुलिसकर्मियों को टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गयादोनों बाइक से थाने लौट रहे थे की जीरो प्वाइंट के पास पाकबड़ा से रामपुर की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. चालक कुछ दूरी पर ट्रक छोड़कर भाग निकला. घायल पुलिसकर्मियों को टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया.
जीरो प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की बाइक में टक्कर मारने के बाद भी चालक ने ट्रक की रफ्तार कम नहीं की, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों की बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई और दोनों पुलिसकर्मी दूर तक घसीटते चले गए. हेड कांस्टेबल राजकुमार सिर के बल सड़क पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट लगी इसी कारण उनकी मौत हो गई. वहीं सिपाही मनोज कुमार भी घिसटने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लियापुलिसकर्मियों की बाइक में टक्कर मारने के बाद चालक रामपुर की ओर जाने के बजाय ट्रक लेकर शहर के अंदर की ओर भागा. करीब एक किलोमीटर तक चालक ने ट्रक दौड़ाया और भैसिया जाने वाले रास्ते पर ट्रक छोड़कर भाग निकला. बाद में पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया. चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. हेड कांस्टेबल राजकुमार सिविल लाइंस के हरथला में पत्नी सुनीता, बेटे शिवम और सुरेंद्र के साथ रहते थे.
राजकुमार सिविल लाइंस थाने में भी तैनात रह चुके थे. हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत की खबर से पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह समेत अन्य अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने हादसा होने का कारण तलाशने का प्रयास किया. इसके बाद सभी अधिकारी टीएमयू अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाही मनोज कुमार का हालचाल लिया.
हेड कांस्टेबल का शव उनके पैतृक गांव भेजा गयाशव के पोस्टमार्टम के बाद हेड कांस्टेबल राजकुमार को अंतिम सलामी दी गई. अफसरों ने उनके परिवार से बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद हेड कांस्टेबल के शव को बरेली स्थित उनके पैतृक गांव के लिए भिजवा दिया गया. इससे पहले भी जीरो प्वाइंट पर कई हादसे हो चुके हैं.
इन हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कई बार मीटिंग की, दुर्घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया लेकिन हादसों पर अब तक रोक नहीं लग पाई है. एक साल में दस से ज्यादा लोगों की जीरो प्वाइंट पर हुए हादसों में जान चली गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में सर्राफा व्यापारी पर गोली चलाने वाले, 2 इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार